जानिए आज किस हाल में हैं “कागज कलम दवात ला गाने” में अपने डांस से धूम मचाने वाली हीरोइन

home page

जानिए आज किस हाल में हैं “कागज कलम दवात ला गाने” में अपने डांस से धूम मचाने वाली हीरोइन

अगर आप भी पिछले दशक में फिल्मों के शौकीन हैं तो आपने हम फिल्म का कागज कलम दवात ला गाना तो जरूर ही याद होगा। इस गाने में गोविंदा के साथ शिल्पा शिरोडकर के डांस ने तो तहलका ही मचा दिया था। इस गाने को लोग आज भी सुनना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं।
 | 
जानिए आज किस हाल में हैं “कागज कलम दवात ला गाने” में अपने डांस से धूम मचाने वाली हीरोइन

अगर आप भी पिछले दशक में फिल्मों के शौकीन हैं तो आपने हम फिल्म का कागज कलम दवात ला गाना तो जरूर ही याद होगा। इस गाने में गोविंदा के साथ शिल्पा शिरोडकर के डांस ने तो तहलका ही मचा दिया था।

इस गाने को लोग आज भी सुनना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपसे शिल्पा शिरोडकर के बारे में बात करने वाले हैं:

आपकी जानकारी के लिए बता दे शिल्पा शिरोडकर ने पिछले दशक में एक से एक बेहतरीन फिल्में बनाकर लोगो का खूब मनोरंजन किया था।इनकी अदाकारी का जादू लोगों के सिर पर चढ़ कर बोला करता था। आज भी लोग इनके अभिनय को बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं।

वैसे तो इन्होने सैकड़ों से ज्यादा फिल्मों में काम किया था लेकिन इनको सबसे ज्यादा लोकप्रियता साल 1993 में आई फिल्म आंखे से मिला था। इस फिल्म में गोविंदा के साथ चंकी पांडे भी लीड रोल में दिखाई दिए थे और दोनो लोगों के बीच की बॉन्डिंग खून पसंद की गई थी।

सभी फिल्मों में शिल्पा शिरोडकर के अंदाज को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता था। उनके इठलाने से लेकर चलने के अंदाज तक सभी लोगों को खूब भाता था।

जानिए आज किस हाल में हैं “कागज कलम दवात ला गाने” में अपने डांस से धूम मचाने वाली हीरोइन

इसके अलावा अभी हाल ही में इंटरनेट पर शिल्पा जी का एक बहुत ही ज्यादा बेहतरीन फोटो वायरल हो रही है जिसे देखकर आप भी पूरी तरह हैरान रह जाएंगे.

इनका लुक अब पूरी तरह बदल चुका है लेकिन आज भी लोग इनकी फोटो को बहुत ही ज्यादा प्यार दे रहे हैं। इसके अलावा वह शिल्पा जी को बहुत मिस भी कर रहे है. अगर इनके फैमिली की बात करें तो इनकी बहन नम्रता शिरोडकर बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा रह चुकी हैं।

शिल्पा शिरोडकर द्वारा साल 2000 में ब्रिटिश बैंकर अपरेश रंजीत संग शादी रचा कर अपना परिवार बसा लिया गया था और तब से वह बॉलीवुड इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर जा चुकी हैं.