Kamal Haasan ने Suriya को गिफ्ट की लग्जरी घड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे कमल हासन इन दिनों काफी लाइमलाइट में हैं. चार साल बाद पर्दे पर लौटते ही साउथ स्टार ने धूम मचा दी. कमल हासन की फिल्म विक्रेम ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और अदिवी शेष की ‘मेजर’ को पछाड़ दिया है.
हालांकि इस फिल्म में कमल के बाद जिस एक्टर का नाम चर्चा में है वो हैं सूर्या . फिल्म में उनका कैमियो था पर रोलेक्स नाम के उनके किरदार ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. फिल्म की सफलता से खुश होकर कमल हासन ने सूर्या को एक लग्जरी गिफ्ट दिया है जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.
कमल हासन की फिल्म विक्रम ने एक हफ्ते में करीब 200 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म में कमल हासन के अलावा विजय सेतुपति, फहद फासिल और सूर्या भी लीड रोल में हैं. हालांकि सूर्या का रोल बस 5 मिनट का था पर इनती ही देर में उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना लिया.
कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए सूर्या ने एक भी रुपये चार्ज नहीं किए थे. फिल्म की सफलता को देखते हुए कमल हासन ने सूर्या को एक लग्जरी घड़ी गिफ्ट कर दी है जिसकी कीमय 47 लाख रुपये बताई जा रही है.

एक्टर ने सूर्या को रोलैक्स कंपनी की लग्जरी वॉच गिफ्ट की है. खास बात ये है कि फिल्म विक्रम में उनके किरदार का नाम भी रोलेक्स है. गिफ्ट मिलने की खबर एक्टर सूर्या ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की. उन्होंने इसके लिए सुपरस्टार कमल हासन को शुक्रिया कहा है.
बता दें कमल हासन ‘विक्रम’ की सफलता से बेहद खुश हैं. फिल्म इस समय बॉक्स-ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ के पार चला गया है.

इसी से खुश होकर उन्होंने फिल्म से जुड़े लोगों को गिफ्ट देने फैसला किया. कमल हासन ने इससे पहेल ‘विक्रम’ के डायरेक्टर लोकेश कनगराज को एक लेक्सस कार गिफ्ट की थी. वहीं 13 असिस्टेंट डायरेक्टर्स को अपाचे आरटीआर 160 बाइक गिफ्ट की है.कमल हासन ने लोगों का भी शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दर्शकों को फिल्म को सफल बनाने के लिए शुक्रिया कहा.