
कॉमेडियन कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है भारत ही नहीं बल्कि विदेशो तक भी इनके नाम का डंका बजता है। वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की बात करें उन्हें भी बॉलीवुड का इंटरटेनमेंट हीरो कहा जाता है वह अक्सर अपनी सभी मूवी में आपको इंटरटेन करते नजर आ जायेंगे। दोनों के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग हुआ करती थी वही अब सोशल मीडिया पर इन दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही है जिसके बारे में कपिल शर्मा से पूछने पर उन्होंने चुप्पी साद ली है।
कहा जा रहा है कि कपिल और अक्षय के बीच बड़ा विवाद हुआ जिसके बाद अक्षय ने कपिल के शो पर आने से साफ मना कर दिया ओर उन्हें भला बुरा भी कहा।
मोदी के खिलाफ बोलने पर हुए नाराज
अक्षय कुमार से लड़ाई पर कपिल शर्मा ने जवाब देते हुए कहा है, की अक्षय के मना करने के बावजूद उन्होंने अक्षय और पीएम मोदी के इंटरव्यू का मजाक उड़ाने वाली क्लिप को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। इस बात से अक्षय कुमार गुस्सा में आ गए। और जहाँ वह पहले कपिल शर्मा शो में आने वाली मूवी का परमोशन करवाने वाले थे अब उन्होंने अपनी फिल्म बच्चन पांडे को कपिल के शो पर प्रमोट करने से साफ इनकार कर दिया।
पूरे विवाद के चलते कपिल शर्मा ने अपना पक्ष रखा है ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है की “मैंने मीडिया में आई कई खबरें देखि और पढ़ी मेरे और अक्षय पाजी के बीच जो अनबन थी मैंने पाजी से बात कर ली है और सब कुछ ठीक कर लिया है। सब मिसकम्युनिकेशन था अब सब ठीक हो गया है हम बहुत जल्द मिलकर बच्चन पांडे का एपिसोड सूट करेंगे वह मेरे बड़े भाई हैं और वह मुझसे कभी नाराज नहीं हो सकते “कपिल शर्मा के इस ट्वीट को लोगो ने खूब शेयर किया है।
Well done Kapil Sharma pic.twitter.com/ejrn55if23
— Swati Chaturvedi (@bainjal) January 4, 2022
हालांकि कपिल शर्मा के इस बयान पर फिल्हाल अक्षय की तरफ से अभी कोई विचार सामने नहीं आई है। अब यह देखना काफ़ी इंट्रेस्टिंग होगा की कपिल शर्मा के इस बयान के बाद अक्षय कुमार राजी होंगे ओर अपनी आने वाली upcomming मूवी के परमोशन के लिए “द कपिल शर्मा शो ” में जायेंगे। अक्षय सबसे ज्यादा इस बात पर नाराज है की pm मोदी का भी मज़ाक उड़ा है जिसको वह बर्दास्त नहीं कर सकते है।