
इस दुनिया में सबसे कठिन काम है किसी रोते हुए को हसाना और क्योकि आज के समय में किसी भी चेहरे पर हसी लाना बहुत मुश्किल काम है ,लेकिन दुनिया में कुछ ही ऐसे लोग है जो ये काम बहुत अच्छी तरीके से करते है .और इनमे से एक बहुत ही अच्छा नाम है कपिल शर्मा का जिन्होंने थोड़े समय में बहुत ही लोगो का दिल जीत लिया है ,कपिल शर्मा बॉलीवुड में बहुत ही छोटे परिवार से आये है लेकिन उन्होंने अपनी कला के दम पर अपना एक अलग ही मुकाम बना लिया है .कपिल शर्मा ने बहुत ही मशहूर शो बनाया जिसका नाम है कपिल शर्मा शो और इसके कारण इन्होने बहुत पैसा कमाया है तो चलिए जानते है कितनी सम्पति के मालिक है कपिल शर्मा .
कितनी सम्पति के मालिक है कपिल शर्मा
कपिल शर्मा की कॉमेडी को हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है और उनके चाहने वाले हर जगह है और कई बार देखा भी गया है की उनके शो में बाहर से भी लोग आते है .कपिल शर्मा का जन्म पंजाब के अमृतसर में 1981 में हुआ था ,कपिल शर्मा ने अपना एक शो तो बनाया ही हुआ है जिसका नाम कपिल शर्मा शो है और इस शो में पुरे बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री आती है .
कपिल शर्मा ने एक फिल्म भी बनायीं थी जो की बहुत अच्छी चली थी और इस फिल्म से भी कपिल ने अच्छा पैसा कमाया था ,और दूसरी तरफ कपिल शर्मा अपने शो के मेकर्स से भी काफी मोटी रकम लेते है .एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो कपिल शर्मा की एक साल की कमाई 9 मिलियन डॉलर के करीब है जी की हिन्दुस्तानी रुपया में काफी रकम होती है .
कपिल शर्मा जीते है लग्जरी लाइफ
दूसरी तरफ कपिल शर्मा की कुल सम्पति 26 मिलियन डॉलर है जो की करोड़ो में है ,ऐसा ही नहीं की कपिल शर्मा एक ही चीज़ से पैसा कमाते है वो कई स्टेज शो भी करते है और ब्रांड प्रमोशन करने की भी मोटी फीस लेते है .पहले कपिल शर्मा एक शो के 60 -70 लाख रुपये लेते थे लेकिन अब वो एक शो के एक करोड़ रुपये चार्ज करते है .
कपिल शर्मा एक स्टेज शो के करीबन 70 लाख रुपये लेते है ,इस समय कपिल शर्मा मुंबई के एक आलीशान बंगले में रहते है और साथ ही साथ उनका पंजाब में भी बहुत शानदार घर है जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपये है .और मुंबई में उनका एक फ्लैट भी है जिसकी कुल कीमत 15 करोड़ रुपये है .कपिल शर्मा के पास कई महंगी गाडिया भी है जिनकी कीमत करोड़ो में है ,उनके पास रेंज रोवर और ऑडी जैसे महंगी गाडिया है .