
मुंबई : इन दिनों हर जगह एक ही खबर छाई हुई है और वो है केटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरों का ,ये कहा जा रहा है की विक्की कौशल और केटरीना कैफ इस साल दिसम्बर में शादी के बंधन में बंध जायेंगे .यहाँ तक की कुछ लोगो का इतना भी कहना है की दोनों की शादी की तयारी भी शुरू हो चुकी है ,लेकिन दूसरी तरफ वायरल हो रही उनकी शादी की खबरों को लेकर केटरीना कैफ ने पहली बार अपना मुह खोला है .जब एक पत्रकार ने उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा की ये सवाल पिछले 15 सालो से पूछा जा रहा है ,तो चलिए जानते है की केटरीना ने अपनी शादी की खबरों को ले कर क्या कहा .
केटरीना कैफ ने अपनी शादी की खबरों के बारे में ये दिया जवाब
केटरीना कैफ की माने या फिर रिपोर्ट की माने तो केटरीना कैफ का कहना है की उनका फ़िलहाल कोई भी शादी का प्लान नहीं है .केटरीना कैफ कहती है की हमारे यहाँ जब भी को दो स्टार को एक साथ देखा जाता है तो उनके बारे में खबरे बंनने लगती है ,उनका कहना है की उनकी शादी को लेकर जो भी खबरे है वो सब झूठी है .
केटरीना कैफ का कहना है की मेरे को नहीं पता की लोगो ने विक्की कौशल को मेरे साथ देख कर क्या अंदाज़ा लगा लिया ,हमारा अभी शादी का कोई भी प्लान नहीं है .जब भी शादी का कोई भी प्लान होगा सब को आसानी से पता लग जायेंगा लेकिन फ़िलहाल विक्की कौशल के साथ मेरे शादी का कोई भी प्रोग्राम नहीं है .
केटरीना ने शादी की खबर को बताया अपवाह
केटरीना कैफ कहती है की मेरे को नहीं पता की मेरे शादी की अपवाह किसने फैलाई ,लोग मेरे से फ़ोन करके पूछ रहे है की ये खबर सही है या गलत .जब से में फिल्म इंडस्ट्री में आई हू पिछले 15 साल में और जब भी ऐसी कोई खबर आती है तो में खुद से ही पूछने लगती हु की क्या में वाकई शादी करने वाली हु .
लेकिन दूसरी तरफ केटरीना चाहे अपनी शादी की खबरों को गलत बता रही हो लेकिन विक्की कौशल के साथ अपने रिलेशन को लेकर उन्होंने अपना मुह नहीं खोला है .उनको अक्सर एक दुसरे के साथ देखा जाता है हर जगह लेकिन इन दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी भी खुल कर बात नहीं करी है .कुछ दिनों पहले ही इन दोनों की रोका सेरेमनी की भी अपवाह उडी थी और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गयी थी ,लेकिन केटरीना के मुताबिक ये सब अपवाह है और उनके फेंस को उनकी शादी को लेकर इंतज़ार करना पड़ेंगा .
Nice post
यहाँ इतने बेबकूफ लोग हैं कि खुद तो कुछ करते नहीं और ना ही किसीको करने देते
पत्रकारिता का स्तर इतना गिर जाएगा कभी सोचा नहीं था इस देश में केवल स्टार्स की शादी कहां होगी कैसे होगी कब होगी होगी कि नहीं होगी इन्हीं चीजों से पत्रकारिता चल रही है जबकि 30 में अन्य मुद्दे महंगाई भ्रष्टाचार भुखमरी महिला उत्पीड़न रोजगार जलवायु परिवर्तन आदि सब गुणों के पत्रकारिता कहीं ना कहीं अब नागरिकों को सही दशा और दिशा दिखाने के लिए नहीं रह गई है बल्कि मीडिया आज कुछ लोगों के तथाकथित इशारों पर ही कार्य कर रहा है स्टार्ट की शादी का यह दिखाकर आखिर आप क्या करना चाहते हैं इससे समाज का कौन सा बड़ा होने वाला है पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ वैसे नहीं कहा गया था अब मन व्यथित होता है कि पत्रकारिता वैसे नहीं रहेगी जैसी होनी चाहिए थी
बहुत अच्छा जवाब दिया आपने
इन पत्रकारों के पास केवल इन फालतू बातों को जनता को पहुंचाने में ही गौरव महसूस होता है और शायद पूरा देश इन बेसिक पैर की बातों के लिए फालतू बैठा है।केवल ignore कर सकते हैं।
????????????????????
Salman Khan se pyar karti thi ab baji kese palat gayi
U are right sir
बिल्कुल सही बात बोला आपने सर आजकल मीडिया टाइम पास के लिए हो गया है कोई हकीकत नहीं बताता है टाइटल ऐसे बना देते हैं जैसे बहुत बड़ा तीर मार लिया ,जब आर्टिकल खोलकर के देखेंगे तो बस फुस्स निकलेगा जिस टॉपिक पर मीडिया को बात करनी चाहिए उस पर कोई बात ही नही होती है पूरे दिन फिल्म इंडस्ट्री की बात करता रहता है क्या हमारे लिए सब कुछ फिल्म इंडस्ट्रीज ही है|
Yah sab ham log padhte hain na iske liye Kuchh Bhi likhte hai ye log …..or kya kaam hai ye logo ko….
ये बात तो बिलकुल सत्य है की मीडिया जो की लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है वो आजकल सच साबित नही हो रहा हैै मीडिया भी entertainment करने मैं लगी हुईं है ऐसा लगता है बॉलीवुड का प्रोमोशन का ठेका इनका ही हैं