जानिए आज किस हाल में हम आपके हैं कौन में चुलुबली रीटा का किरदार निभाने वाली हीरोइन

home page

जानिए आज किस हाल में हम आपके हैं कौन में चुलुबली रीटा का किरदार निभाने वाली हीरोइन

आपने बॉलीवुड की कोई फिल्म देखी हो या ना हो, हम आपके है कौन तो जरूर ही देखी होगी, ये एक ऐसी फिल्म है जिसे हर एक भारतवासी ने देख रखी है। इस फिल्म के जैसी आइकॉनिक फिल्में बॉलीवुड में बहुत कम ही बनी है। इस फिल्म को जितनी बार भी देख लो मन नहीं
 | 
जानिए आज किस हाल में हम आपके हैं कौन में चुलुबली रीटा का किरदार निभाने वाली हीरोइन

आपने बॉलीवुड की कोई फिल्म देखी हो या ना हो, हम आपके है कौन तो जरूर ही देखी होगी, ये एक ऐसी फिल्म है जिसे हर एक भारतवासी ने देख रखी है। इस फिल्म के जैसी आइकॉनिक फिल्में बॉलीवुड में बहुत कम ही बनी है। इस फिल्म को जितनी बार भी देख लो मन नहीं भरता है।

जानिए आज किस हाल में हम आपके हैं कौन में चुलुबली रीटा का किरदार निभाने वाली हीरोइन
जानिए आज किस हाल में हम आपके हैं कौन में चुलुबली रीटा का किरदार निभाने वाली हीरोइन

ये फिल्म 5 अगस्त 1994 में रिलीज हुई थी, जिसे अब लगभग 28 साल हो चुके है। लेकिन 90 के दशक की इस फिल्म को जिसने भी देखा है वो इसे भुला नही पाया है। इस फिल्म में लीड एक्टर सलमान खान और माधुरी दीक्षित थी। लेकिन इसके साइड एक्टर्स ने भी बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी।

उन्ही साइड एक्टर्स में से एक साहिला चड्ढा भी हैं, जिन्होंने फिल्म में रीटा का किरदार निभाया था। तो आइए आज देखते हैं कि इतने सालों में कितनी बदली है साहिला। ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म में सलमान, माधुरी, मोहनीश बहल और रेणुका शहाणे के अलावा साहिला के किरदार को भी काफी पसंद किया गया था।

साहिला ने फिल्म में रीटा का किरदार निभाया था। वही रीटा जो प्रेम यानी सलमान खान की दुल्हन बनने का ख्वाब देखा करती थी। लेकिन प्रेम के दिल में निशा यानी माधुरी दीक्षित के लिए प्यार था।

जानिए आज किस हाल में हम आपके हैं कौन में चुलुबली रीटा का किरदार निभाने वाली हीरोइन
जानिए आज किस हाल में हम आपके हैं कौन में चुलुबली रीटा का किरदार निभाने वाली हीरोइन

हालांकि खबरें तो ये भी आई थी की साहिला चड्ढा इस फिल्म में सलमान खान की बीवी का किरदार अदा करना चाहती थीं। लेकिन निशा के किरदार के लिए माधुरी दीक्षित हमेशा से मेकर्स की पसंद रही थी। और सिर्फ माधुरी दीक्षित की पॉपुलैरिटी की वजह से साहिला, निशा का किरदार नही निभा पाई।

हालांकि ये बहुत कम लोग जानते हैं कि साहिला ने 10 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी। यहां तक की वो मिस इंडिया भी रह चुकी है और साथ ही साथ कई सारे ब्यूटी कॉन्टेस्ट भी जीत चुकी है। साहिला ने अपने करियर की शुरुआत 1985 में फ‍िल्‍म आईलवयू से की थी।

जानिए आज किस हाल में हम आपके हैं कौन में चुलुबली रीटा का किरदार निभाने वाली हीरोइन
जानिए आज किस हाल में हम आपके हैं कौन में चुलुबली रीटा का किरदार निभाने वाली हीरोइन

इसके बाद उन्होंने नासमझ, वीराना, नाचे नागिन गली गली, सैलाफ, गंगा और रंगा, धर्म संकट, नमक, अब इंसाब होगा और आंटी नंबर 1 जैसी फिल्मों में काम किया। ‘हम आपके हैं कौन’ में उनको अपने रीटा के रोल से खूब सराहना भी मिली थी। लेकिन अफसोस उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें उम्मीद थी।

बदलते वक्त से साथ अब साहिला भी बदल चुकी है और इतनी की अब उन्हें पहचानना मुश्किल है। कुछ महीनों पहले साहिला ने ‘हम आपके हैं कौन’ की स्टारकास्ट के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें उनका लुक देख कर हर कोई हैरान था।