पहले एक घर मे रहती थी, आज जानिए कपिल की शो में काम करने वाली भारती कितनी सम्पत्ति की मालिक हैं

कई शोज में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देने वाली भारती का नाम सभी लोग जानते हैं. आज भारती अपने कॉमेडी की हुनर से सफलता के उस मुकाम पर हैं जहां उन्हें प्रसिद्धि के साथ हर सुख सुविधा मौजूद है.
वह जिस कार्यक्रम में होती हैं अपने हुनर से उस कार्यक्रम को हंसी और ठहाके से उसे सफल बना देती हैं. आज हम भारती के बारे में कुछ ऐसी बातें जानेंगे जिसके बारे में लोग कम जानते हैं.
यदि भारती को कॉमेडी क्वीन कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. शारीरिक रूप से तो वह हेल्दी हैं लेकिन उनकी पर्सनालिटी इससे कम नहीं है. कॉमेडी करने के साथ-साथ वह एक बेहद अच्छी डांसर भी हैं.
जब वह नृत्य करती हैं तो लोगों को यही लगता है इतनी मोटी होने के बावजूद भी वह इतना अच्छा डांस कैसे कर लेती हैं. यह भारती के हुनर का हीं कमाल है जो मुश्किल को भी आसान कर देता है.
आज भारती अच्छा-खासा पैसा कमाने के साथ-साथ लग्जरी लाइफ जीते हैं लेकिन उन्हें यह जिंदगी विरासत में नहीं मिली थी. भारती का बचपन बेहद ही गरीबी में बीता था. वह और उनका परिवार दाने-दाने को मोहताज था.
उनके पास एक हीं कमरा था जिसमें वह, उनकी मां और उनका भाई रहने को मजबूर थे. लेकिन अपने हुनर काबिलियत और कठिन परिश्रम से उन्होंने उन बुरे दिनों को हराकर अपनी और अपने परिवार की जिंदगी को बेहतर आयाम दिया और आज करोड़ों रुपए के घर में रहती हैं.
भारती एक शादीशुदा महिला है. उन्होंने राइटर हर्ष के साथ शादी रचाई है. वे दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. दरअसल भारती और राइटर की मुलाकात एक कॉमेडी सर्कस के दौरान हीं हुई थी.
दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और देखते हीं देखते दोनों एक दूसरे को चाहने भी लगे और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
कमाई की अगर बात करें तो पति रायटर हर्ष से ज्यादा भारती पैसे कमाती हैं. दोनों साथ-साथ लग्जरियस लाइफ जीते हैं. उन्होंने हाल में ही 4 BHK का घर लिया है जो अत्याधुनिक है. अपने महंगी गाड़ियों का भी शौक है और उनकी कार सूची में ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें शामिल हैं.
एक बात तो सबको जानने की इच्छा होती है कि भारती अपने काम के लिए कितने पैसे चार्ज करती हैं. तो आप जान लीजिए कि भारतीय अपने 1 एपिसोड के लिए लगभग 25 से 30 लाख रुपए चार्ज करते हैं यदि कोई लाइव इवेंट करनी हो तो उसके लिए लगभग 15 लाख रुपए चार्ज करती हैं.

इसी तरह कुल मिलाकर उनके एक साल की कमाई 10 करोड़ रूपये है. वैसे तो उनके द्वारा किया गया हर कार्यक्रम प्रसिद्ध होता है लेकिन इस संदर्भ में कपिल शर्मा शो की बात है करना बेहद महत्वपूर्ण है. इस कार्यक्रम के माध्यम से भारती को काफी पॉपुलरिटी मिली.
बेहद कठिन परिस्थितियों से संघर्ष करते हुए भारती ने जिस तरह अपनी काबिलियत और कठिन परिश्रम से सफलता के मुकाम को हासिल किया है वह एक प्रेरणादायक मिसाल है.