आज किस हालत में है आयशा जुल्का

home page

आज किस हालत में है आयशा जुल्का

आयशा जुल्का जिन्हें शायद आज की पीढ़ी बिल्कुल ही नहीं जानती होगी, परंतु शायद तस्वीर देखकर वह पहचान भी जाए। यह 90 दशक की बॉलीवुड इंडस्ट्री काफी खूबसूरत हीरोइन है। आज लगभग यह 44 साल की हो गई है। आज भी इनकी खूबसूरती में बिल्कुल भी कमी नहीं आई है आज भी इनकी खूबसूरती के
 | 
आज किस हालत में है आयशा जुल्का

आयशा जुल्का जिन्हें शायद आज की पीढ़ी बिल्कुल ही नहीं जानती होगी, परंतु शायद तस्वीर देखकर वह पहचान भी जाए। यह 90 दशक की बॉलीवुड इंडस्ट्री काफी खूबसूरत हीरोइन है। आज लगभग यह 44 साल की हो गई है। आज भी इनकी खूबसूरती में बिल्कुल भी कमी नहीं आई है आज भी इनकी खूबसूरती के कई दीवाने हैं।

आज किस हालत में है आयशा जुल्का

आयशा काफी सालों पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ चुकी है। अब वह एक बिजनेस वूमेन है। अब वह अपनी पति के साथ ही काम करती हैं, और अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती हैं। एक वक्त था जब आयशा के लिए युवक जान तक देने के लिए तैयार हो जाते थे। जो जीता वही सिकंदर की अंजलि ने कई दिलों पर राज किया था। इस फिल्म में आयशा ने आमिर खान की बचपन की दोस्त का किरदार निभाया था, जो उन्हें मन ही मन चाहने लगी थी इस रोल को लोगों ने काफी पसंद भी किया था।

आज किस हालत में है आयशा जुल्का

उसके बाद ही उन्होंने अपने करियर को बॉलीवुड से अलविदा कह दिया था, वह अपनी निजी जिंदगी के चलते उन्होंने अपने करियर को कुर्बान कर दिया। आएशा ने 2003 में कंस्ट्रक्शन टायकून समीर वाशी से शादी की थी अब वह एक सक्सेसफुल बिजनेस वूमेन है। अब यह अपने पति के साथ कंस्ट्रक्शन स्पा और अपनी खुद की क्लॉथिंग लाइन जैसे बिजनेस करती हैं। ऐसे में कोई शक नहीं है, कि आयशा एक कमाल की अभिनेत्री थी और वह बला की खूबसूरत भी थी। उनके चेहरे पर बहुत ही ज्यादा मासूमियत थी और इनकी मुस्कान पर तो लोग कायल थे, लेकिन अब सालों बाद यह अभिनेत्री बड़े पर्दे पर लौटी भी तो अपने दोस्त की कुछ फिल्मों के लिए और लाइमलाइट से दूर चली गई।

साउथ एक्टर महेश बाबु ने बॉलीवुड के बारे कहा की उनकी औकात नहीं की मेरी फीस दे सके

आज किस हालत में है आयशा जुल्का

आयशा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, कि कैरियर खत्म करने के लिए फ्लॉप होने का इंतजार करने से अच्छा है, कि सही समय पर आगे बढ़ जाओ। आयशा ने फिल्म खिलाड़ी में काम किया था और उनका नाम वहीं से अक्षय कुमार के साथ जुड़ गया था। रिपोर्ट के अनुसार अक्षय को लेकर आयशा सीरियस थी, परंतु उस वक्त अक्षय सीरियस रिलेशनशिप में नहीं आना चाहते थे, इसीलिए दोनों अलग हो गए महज 11 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।

साउथ इंडस्ट्री का ये हीरो जीता है राजा महाराजाओं जैसी जिंदगी