इस तारीख को आयेंगा जनसँख्या नियंत्रण क़ानून-योगी आदित्यनाथ

देश में काफी समय से काफी कानून की मांग रही है जिसमे से एक बड़ा कानून है जनसँख्या नियंत्रण कानून ,इसको लेकर ही उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बयाँ आया है .उन्होंने मंगलवार को कहा की सरकार सही समय पर जनसँख्या नियंत्रण कानून लायेंगी ,उन्होंने कहा की हर चीज़ का एक सही समय होता है और वो सही समय पर ही करना होता है .उन्होंने कहा की जब भी जनसँख्या नियंत्रण कानून आयेंगा तो धूमधाम से मीडिया में बताया जायेंगा हम कोई भी काम चुपचाप नहीं करते .
कब आयेंगा जनसँख्या नियंत्रण कानून
आपको पता ही होगा की पिछले महीने योगी आदित्यनाथ ने जनसँख्या नियंत्रण कानून का एक मसोदा उत्तर प्रदेश की विधि की वेबसाइट पर डाला था .जिसमे महीने की 19 तारीख तक जनता से सुझाव मांगे गए थे .इस कानून में ये प्रावधान है की दो से अधिक बच्चो वालो के लिए कुछ बंदिशे लगायी गयी है जिसमे दो से अधिक बच्चे वाले न तो चुनाव लड़ सकेंगे न ही कोई सरकारी नौकरी को प्राप्त कर सकेंगे साथ ही साथ उनको सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी भी बंद कर दी जाएँगी .
सी ऍम योगी आदित्यनाथ ने कहा की हर चीज़ करने का एक सही समय होता है ,मीडिया पहले बीजेपी सरकार से ये पूछती रही की बीजेपी सरकार राम मंदिर की तारीख कब घोषित करेंगी तब मोदी सरकार ने महामारी के बावजूद राम मंदिर की तारीख की घोषणा कर दी .और बीते वर्ष 5 अगस्त को मोदी सरकार ने राम मंदिर की निर्माण की आधार शिला भी रख दी .इस तरह ही अमित शाह ने 370 धारा भी एक दम से ख़तम कर दी थी .