
साल 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली हरनाज कौर पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फेमस हो चुकी है। हरनाज कौर की हर कोई तारीफ कर रहा है। हरनाज कौर ने 21 साल बाद भारत को यह खिताब दिलवाया है। इसलिए हरनाज कौर की जीत बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो रही है। बता दे की जीतने के बाद हरनाज कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में हरनाज और उर्वशी रौतेला के साथ दिखाई दे रही है।
भारत का झंडा हाथ में लिए दिखी उर्वशी
दरअसल जीत के बाद हरनाज कौर से मिलते हुए बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला दिखाई दी। इस समय उर्वशी रौतेला और हरनाज एक दूसरे के साथ बातें करते हुए दिखाई दिए। उर्वशी रौतेला के हाथ में भारत का झंडा था और दोनों कॉलेज फ्रेंड्स की तरह एक दूसरे से बातें करती दिखाई दे रही थी। उर्वशी रौतेला और हरनाज कौर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल हो गया।
हरनाज ने उर्वशी से कहीं यह बात
वीडियो में हरनाज को उर्वशी रौतेला के साथ काफी सारी बातें करती दिखाई दे रही है। हरनाज कौर उर्वशी रौतेला से कह रही है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उर्वशी उनके सामने खड़ी है। इस पर उर्वशी रौतेला उन्हें सांत्वना देती दिखाई देती है। हर नाजुक और उर्वशी रौतेला से कह रही है कि आप तो वही हो जहां आपको होना चाहिए। आपको मेरे साथ खड़ा होता देख मुझे यकीन नहीं हो रहा है।
बता देती बॉलीवुड के अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी 13 दिसंबर के दिन इजराइल में आयोजित हुए इस मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में उपस्थित थी। वह इस कॉन्टेस्ट की जजों में से एक थी। जैसे ही हरनाज कौर का नाम विजेता के रूप में घोषित किया गया वैसे ही उर्वशी रौतेला की आंखों में आंसू आ गए। ऐसा इसलिए क्योंकि यह वह मौका था जब 21 साल के इंतजार के बाद किसी भारतीय महिला को मिस यूनिवर्स का खिताब मिल रहा था।