
हमारे हिंदुस्तान में वैसे तो समय समय पर बहुत से त्यौहार आते रहते है लेकिन विदेशो में एक ऐसा त्यौहार है जो की बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और वो है Merry Christmas इस त्यौहार का विदेशो में बहुत ही ज्यादा क्रेज़ है .इस त्यौहार को लेकर लोग बहुत ही ज्यादा तयारी करते है और इसको आने में सिर्फ एक दिन का ही समय बाकी है ,इस क्रिसमस के त्यौहार पर लोग एक दुसरे को गिफ्ट देते है और ख़ुशी मनाते है .क्योकि इस दिन ये कहा जाता है की सांता क्लोज़ आते है और बच्चो को बहुत सरे गिफ्ट और चोकलेट देते है साथ ही साथ बड़े में भी एक दुसरे को गिफ्ट दते है .
कैसे मनाया जाता है Merry Christmas का त्यौहार
इस दिन लोग अपने घर में क्रिसमस का पेड़ लगाते है और उसको लाइट आदि से सजावट करते है और लोग उसके पास ही बहुत से गिफ्ट रखते है और उन गिफ्ट को लोगो और बच्चो को दिया जाता है .अगर आप भी इस मोके पर कोई गिफ्ट देने की सोच रहे है तो आपको वास्तु के हिसाब से लोगो को गिफ्ट देना चाइये ताकि आपके जीवन में बहुत सारी खुशिया आ जाये तो चलिए हम आपको बताते है की इस दिन आपको क्या गिफ्ट देना चाइये ताकि आपकी किस्मत बदल जाये .
लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha )
ये कहा जाता है और साथ ही साथ वास्तु के हिसाब से अगर आप किसी को गिफ्ट में लाफिंग बुद्धा दे तो आपके जीवन में बहुत बदलाव देखने को मिलेंगा क्योकि लाफिंग बुद्धा का ये हिसाब है की अगर ये गिफ्ट में मिले तभी अपना काम करता है .इसको घर में रखने से आपके जीवन में पॉजिटिव काम होते है लेकिन साथ ही साथ ये भी ध्यान में रखना चाइये की इसको हमेशा इस तरह रखे की इसका मुह पूर्व दिशा की और हो .
अच्छी तस्वीर भी कर सकते है गिफ्ट
एक और मान्यता ये की अगर कोई आपको ऐसी तस्वीर गिफ्ट करता है जिसमे चारो तरफ हरियाली दिखाई गयी हो तो ये भी आपके जीवन में बहुत बदलाव और खुसिया लाती है .अगर पुरे परिवार की कोई तस्वीर गिफ्ट करता है तो उस से आपके जीवन में आर्थिक कंडीशन सही होती है ,और पारिवारिक परेशानियों का अंत होता है ,साथ ही साथ भगवन की मूर्ति और चांदी की वास्तु भी गिफ्ट करने से बहुत परेशानियों का अंत होता है .