
अभी कुछ दिनों पहले जापान में ओल्य्पिक हुआ था और भारत के एक खिलाडी को छोड़ कर सब खिलाडी पीछे ही रह गया ,सिर्फ पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने कुछ कमाल दिखा कर गोल्ड मैडल जीत लिया .जब नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मैडल जीता तो सारे देश में ख़ुशी की लहर फ़ैल गयी ,ये गोल्ड मैडल तो उन्होंने जीता है लेकिन ख़ुशी पूरा देश और सरकार मना रही है .उनको देश भर से बधाई सन्देश मिल रहे है और साथ ही साथ बधाई के साथ पैसो की बारिश भी हो रही है तो चलिए कहा कहा की सरकार कितना पैसा दे रही है नीरज चोपड़ा को .
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दी सोगात
सबसे पहले नीरज चोपड़ा को उसकी मेहनत का फल देने के लिए हरयाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर आगे आये है ,जब नीरज चोपड़ा ने ओलिंपिक में गोल्ड मैडल जीता था तो मनोहर लाल ने एलान कर दिया था की सरकार की तरफ से उनको 6 करोड़ रुपये दिए जायेंगे और साथ साथ में क्लास -1 की नौकरी भी दी जायेंगी .
पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी दिया इनाम
इसके बाद दूसरा नाम आया पंजाब के मुख्य मंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह का और उनका बयाँ आया की नीरज चोपड़ा का पंजाब से बहुत बड़ा नाता है और उन्होंने पंजाबी का नाम उच्चा कर दिया है .इसलिए कप्तान ने पंजाब सरकार की तरफ से उनको 2 करोड़ रुपये देने का एलान तक कर दिया .
तीसरी सोगात मणिपुर से
जब सब नीरज चोपड़ा को सोगात दे रहे थे तो मणिपुर सरकार क्यों पीछे रहती तो मणिपुर सरकार ने भी नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपये की धनराशी देने का एलान कर दिया .
चेन्नई सुपर किंग ने भी किया एलान
दुसरे राज्यों के बाद आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग ने भी नीरज चोपड़ा को सोगात देने का एलान कर दिया ,चेन्नई सुपर किंग ने अपनी तरफ से नीरज चोपड़ा को एक करोड़ रुपये देने का एलान क्र दिया और अब 8755 नंबर की एक स्पेशल जेर्सी रखेंगी जो की नीरज चोपड़ा की टोक्यो ओलिंपिक में थी .
भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी देगा एक करोड़
इस क्रम में भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी क्यों पिच्छे रहता उन्होंने नीरज चोपड़ा को इनाम देने का एलान भी कर दिया और साथ ही साथ ओलम्पिक के दुसरे खिलाडियों को भी इनाम देने की घोषणा की .उन्होंने नीरज चोपड़ा को एक करोड़ और दुसरे खिलाडियों को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की .
आनंद महिंद्रा भी देंगे गाडी
नीरज चोपड़ा को सब कुछ न कुछ दे रहे है तो इस में महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा क्यों पिच्छे रहते उन्होंने भी नीरज चोपड़ा को एक xuv700 गाडी देने का एलान कर दिया .ये गाडी महिंद्रा ऐसे ही नहीं दे रहे बल्कि ट्विटर पर एक यूजर ने कमेंट करके नीरज चोपड़ा के लिए एक गाडी की मांग कर दी जिसके उतर में महिंद्रा ने कहा हां की नीरज चोपड़ा ने देश का नाम रोशन किया है उनको एक गाडी तो मिलनी ही चाइये .