
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास काफी फेमस कपल है और न केवल बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी अब इस कपल को अच्छी खासी पहचान मिल चुकी है। दोनों पति-पत्नी सोशल मीडिया के माध्यम से भी और अपनी फिल्मों के माध्यम से भी अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहते हैं। हाल ही में निक जोनस को लेकर एक खुलासा हुआ है कि वे इस बात को लेकर बहुत ज्यादा डरते हैं।
जोनास ब्रदर्स की मिनी सीरीज में खुलासा
दरअसल जोनास ब्रदर्स के द्वारा हाल ही में एक मिनी सीरीज लॉन्च की गई है। इस मिनी सीरीज का नाम ‘Moments Between The Moments’ रखा गया है। इस मिनी सीरीज में जोनास ब्रदर्स अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई सारी बातें शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी सीरीज में एकाएक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें निक खुद बता रहे हैं कि वे किस बात से ज्यादा डरते हैं।
निक जोनस ने कहीं यह बात
निक जोनस इस बात से डरते हैं कि वह एक अच्छे पति है या नहीं। मिनी सीरीज में की वायरल हुई इस वीडियो क्लिप में निक कहते हैं कि ‘मुझे एक अच्छा पति, भाई या बेटा नहीं बन पाने का डर लगता है। मेरे लिए सबसे जरूरी चीज मेरा परिवार है, और किस तरह से मैं उनके साथ बर्ताव करता हूं। किस तरह से मैं उन्हें प्यार और सम्मान देता हूं। क्या आप जानते हैं कि हम सभी का प्यार पाने और प्यार देने का अपना अलग तरीका होता है।’
लोगों ने दी निक को सांत्वना
निक जोनस की वायरल होती इस वीडियो क्लिप को देखकर उनके चाहने वाले इस पर अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया ही देने लगे। एक यूजर ने निक जोनस को सांत्वना देते हुए कहा कि वह एक बहुत अच्छे और सपोर्टिव पति है इसलिए अपने आप को कम ना समझे। वही एक दूसरे यूजर ने लिखा कि प्रियंका चोपड़ा बहुत खुशकिस्मत है जिसे निक जोनस के जैसा पति मिला।