करण जौहर ने प्रियंका चोपड़ा से पूछा ‘एक्स के साथ फोन सेक्स किया हैं?’ मिला ये जवाब

home page

करण जौहर ने प्रियंका चोपड़ा से पूछा ‘एक्स के साथ फोन सेक्स किया हैं?’ मिला ये जवाब

करण जौहर का विवादित चैट शो कॉफी विद करण का सातवां सीजन इन दिनों छाया हुआ हैं. अब तक सीजन के सात धमाकेदार एपिसोड देखने को मिल चुके हैं और जल्द ही शाहिद कपूर और कियारा आडवानी शो की शोभा बढाते हुए नजर आएंगे. कॉफी विद करण शो में होस्ट करण जौहर अपने मेहमानों से
 | 
करण जौहर ने प्रियंका चोपड़ा से पूछा ‘एक्स के साथ फोन सेक्स किया हैं?’ मिला ये जवाब

करण जौहर का विवादित चैट शो कॉफी विद करण का सातवां सीजन इन दिनों छाया हुआ हैं. अब तक सीजन के सात धमाकेदार एपिसोड देखने को मिल चुके हैं और जल्द ही शाहिद कपूर और कियारा आडवानी शो की शोभा बढाते हुए नजर आएंगे.

कॉफी विद करण शो में होस्ट करण जौहर अपने मेहमानों से बेहद निजी और बोल्ड सवाल पूछते हैं. जिसके लिए उन्हें कई बार आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ता हैं लेकिन सच्चाई ये हैं कि फैन्स अपने फेवरेट स्टार्स के सीक्रेट जानने में काफी रूचि लेते हैं.

इसी बीच आज इस लेख में हम सीजन 5 के एक एपिसोड की बात करेंगे जब बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अकेली ही शो का हिस्सा बनी थी और अपनी लाइफ के कई सीक्रेट उन्होंने फैन्स के सामने शेयर किए थे.

शो के दौरान करण ने प्रियंका से बेहद ही बोल्ड और निजी सवाल पूछे लेकिन अभिनेत्री ने सभी सवालों के जवाब बेहद बेबाकी से दिए. करण ने सबसे पहले पूछा कि उन्होंने ब्रेकअप के बाद अपने बॉयफ्रेंड को किस किया हैं?

इस सवाल के जवाब में उन्होंने हामी भरी हालाँकि वह ये भी कहती कह रही थी कि काश उनकी माँ ये एपिसोड न देखें. जब प्रियंका चोपड़ा ने जीता मिस वर्ल्ड का खिताब तो ऐसे दिखते थे निक जोनस बातचीत के दौरान प्रियंका ने ये भी माना कि उन्होंने फोन सेक्स किया हैं.

इसके आलावा करण ने देसी गर्ल से पूछा कि उन्होंने कभी अपने पार्टनर के साथ शावर लिया हैं? इस सवाल के जवाब में भी प्रियंका ने बिना शरमाए हाँ में जवाब दिया.

करण जौहर ने प्रियंका चोपड़ा से पूछा ‘एक्स के साथ फोन सेक्स किया हैं?’ मिला ये जवाब
करण जौहर ने प्रियंका चोपड़ा से पूछा ‘एक्स के साथ फोन सेक्स किया हैं?’ मिला ये जवाब

बता दे ये एपिसोड प्रियंका चोपड़ा की शादी से पहले का हैं ऐसे में जब करण ने अभिनेत्री से शादी का सवाल किया तो उन्होंने कहा, “लोगों को जो भी लिखना है, वे लिखते रहते रहते हैं और आगे भी लिखते रहेंगे. जिस दिन लोगों को मेरे हाथों में अंगूठी दिखाई देगी, तो वो खुद ही समझ जाएंगे. तब तक मैं भी तुम्हारी ही तरह सिंगल हूँ.”