प्रियंका ने खोल दिया अपना होटल, इतना महंगा खाना समोसे की कीमत भी 1000 रूपये से शुरू

home page

प्रियंका ने खोल दिया अपना होटल, इतना महंगा खाना समोसे की कीमत भी 1000 रूपये से शुरू

विदेशी बहु बन जाने के बाद प्रियंका अपने भारत देश को नहीं भूली हैं शायद यही कारण है जिसके कारण प्रियंका का यह रेस्टोरेंट पूरा देसी है. जिनमें भारतीयों के फेवरेट फूड सर्व किए जाते हैं. गोलगप्पे, वड़ा पाव, समोसा, कुल्चा सब इसके मेन्यू में हैं. अगर आप भारत से वहां गए है तो आप
 | 
प्रियंका ने खोल दिया अपना होटल, इतना महंगा खाना समोसे की कीमत भी 1000 रूपये से शुरू

विदेशी बहु बन जाने के बाद प्रियंका अपने भारत देश को नहीं भूली हैं शायद यही कारण है जिसके कारण प्रियंका का यह रेस्टोरेंट पूरा देसी है. जिनमें भारतीयों के फेवरेट फूड सर्व किए जाते हैं.

गोलगप्पे, वड़ा पाव, समोसा, कुल्चा सब इसके मेन्यू में हैं. अगर आप भारत से वहां गए है तो आप वहां अपने घर का खाना बिल्कुल भी मिस नहीं करेंगे. आपको इस रेस्टोरेंट में आपकी सारी फेवरेट चीज़े मिलने वाली हैं.

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में कदम रखा है प्रियंका ने न्यूयॉर्क में इंडियन रेस्टोरेंट खोला है जिसका नाम है सोना पिछले दिनों उनके पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनस भी यहां खाना खाने पहुंचे थे

इस दौरान जान जोनस के भाई केविन भी उनके साथ दिखाई दिए इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी प्रियंका चोपड़ा का यह रेस्टोरेंट एकदम देसी है जिसमें भारतीयों के फेवरेट फूड सर्व किए जाते हैं,

गोलगप्पे से लेकर वड़ा पाव डोसा समोसा सब इसके मैन्यू में है यानी अगर आप न्यूयॉर्क में है तो कम से कम खाने के लिए इंडियन खाने को मिस नहीं करना पड़ेगा!लेकिन इसके लिए आपको अपनी जेब थोड़ी सी हल्की करनी पड़ेगी! मुंबई में जो वडापाव महज 20-30 रुपए में मिल जाता है

सोना में इसके लिए 14 डॉलर यानी करीब 1039 रुपए चुकाने पड़ेंगे यहां सिर्फ वड़ा पाव ही नहीं समोसे की कीमत यहां 100 रुपए रखी गई है, आपको बताते हैं की प्रियंका के रेस्टोरेंट के मैन्यू कार्ड में क्या-क्या है?

इसके लिए कितनी कीमत देनी होगी! प्रियंका के रेस्टोरेंट में समर कॉन भेल,हैश ब्राउन, आलू टिक्की, वड़ापाव, समोसा, मटन एग,श्रीखंड फेवरेट जैसी डिशेज के लिए 14 डॉलर और श्रीखंड थोड़ा सा सस्ता 12 डॉलर में मिलता है!

सोना रेस्टोरेंट में एग से बनी काफी डिशेज रखी गई है.नमें मसाला एग, एग एंड चीज डोसा, मशरूम भुजी और देसी एग बेनिक्टिड शामिल है इसके लिए 18 से 12 डॉलर देने होंगे लार्ज प्लेट की कीमत 18 से 28 डॉलर तक रखी गई है.

इनमें कार्डमॉम, कोकोनट क्रैप्स सबसे सस्ता और कॉर्नफिट डक हैश और पूरी की कीमत सबसे ज्यादा है यहां भारतीय स्वीट्स कोकोनट खीर मैंगो पैशन शरबत वेस्ट बंगाल बक और अमरूद मीमांसा को रखा गया है!!एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी नाम कमा चुकी हैं.

उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ साथ बहुत सारे बिजनेस भी शुरु किए है जिनकी वजह से उनका नाम भारत के बाहर भी अब जाना जाता है. प्रियंका चोपड़ा ने चोपड़ा ने अपने जीवन में बहुत सफलता हसिल की है,और पुरे दुनिया में अपनी पहचान बनाई है,देसी गर्ल ने अपनी मेहनत से देश का नाम रोशन किया ।