वर्तमान समय में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री लगातार प्रगति करते हुए दिखाई दे रही है, जहां कुछ सालों में साउथ फिल्मों ने भारत समेत पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। हाल ही में अल्लू अर्जुन स्टार फिल्म “पुष्पा – द राइज” सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने शानदार और दमदार एक्टिंग का नजारा पेश किया। यह फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम तथा हिंदी समेत सभी भाषाओं में रिलीज हुई जिसे हर भाषा में काफी पसंद किया गया। और दिन प्रतिदिन इसकी सुर्खियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भारत समेत दुनिया भर के काफी सितारे इसकी कॉपी करते हुए और डांस वीडियो बनाते हुए नजर आए हैं। आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन निर्देशक की पहली पसंद नहीं थे और उन्होंने इससे पहले दूसरे अभिनेताओं से भी संपर्क किया था। लीड रोल अभिनेता के साथ साथ विलन और अभिनेत्री के लिए भी दूसरे कलाकारों से संपर्क किया गया था। आइए जानते हैं यह पूरा मामला क्या है।
महेश बाबू
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता महेश बाबू आज पूरे भारत में एक नामचीन चेहरा है। गौरतलब है कि “पुष्पा” फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन से पहले फिल्म डायरेक्टर सुकुमार ने इसके लिए महेश बाबू से बात की लेकिन इस फिल्म के ग्रे शेड के लिए महेश बाबू तैयार नहीं थे और उन्होंने इंकार कर दिया। इसके पीछे माना जाता है कि महेश बाबू के इंकार करने के पीछे यह वजह भी रही थी कि वह अपने लुक के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करते हैं। हालांकि उन्होंने वर्ष 2003 में “निजाम” फिल्म में अपने लुक को लेकर एक्सपेरिमेंट किया था जिसे लोगों ने खासा पसंद नहीं किया। इसके बाद वह ज्यादातर फिल्मों में अपने गुड लुकिंग करैक्टर में ही दिखाई देते हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान डायरेक्टर ने बताया कि यह बात काफी पुरानी है जब महेश बाबू से बातचीत की गई थी उसके बाद कहानी में काफी बदलाव किया गया क्योंकि लीड रोल में अभिनेता का एटीट्यूड दिखाना था।
समांथा रूथ प्रभु
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री समांथा “पुष्पा” फिल्म में आइटम सॉन्ग में नजर आई है। इस “ऊ अंटावा” सॉन्ग को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। इसके ऊपर अन्य सेलिब्रिटी भी वीडियो बनाते हुए नजर आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर की समांथा पहली पसंद थी जहां उसे लीड किरदार ‘श्रीवल्ली’ का रोल निभाना था। लेकिन इसके बाद यह रोल रश्मिका मंदाना को मिला जिनको इसके लिए लुक में काफी चेंज करना पड़ा।
दिशा पाटनी और नोरा फतेही
फिल्म “पुष्पा” के आइटम सॉन्ग “ऊ अंटावा” के लिए पहले दिशा पाटनी से बातचीत की गई थी। लेकिन उनके इनकार करने के बाद इस आइटम सॉन्ग में समांथा ने अभिनय किया जिसे लोगों ने द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म मेकर्स ने अभिनेत्री नोरा फतेही से भी इस आइटम सॉन्ग के लिए मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने भारी भरकम फीस की डिमांड की जिसके चलते उन्हें साइन नहीं किया गया।
विजय सेतुपति, नारा रोहित और जिशु सेनगुप्ता
रिपोर्ट के मुताबिक “पुष्पा” फिल्म में विलेन के तौर पर फहाद ने भंवर सिंह का किरदार निभाया। आपको बता दे कि इसके लिए पहले विजय सेतुपति से बातचीत की गई थी लेकिन डेटक्लेश के चलते वह यह रोल करने में समर्थ नहीं हो पाए। इसके बाद इस रोल के लिए स्टार अभिनेता नारा रोहित को चुना गया था लेकिन वह भी इस रोल को किसी कारण निभा नहीं पाए। इसके बाद बंगाली सुपरस्टार जिशु सेनगुप्ता से भी इस बारे में बातचीत की गई लेकिन अंत में इस रोल को भंवर सिंह ने निभाया। गौरतलब है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट फिल्म साबित हुई है।