
रियलिटी शो के मशहूर होस्ट और डांसिंग सेंसेशन राघव जुयाल बहुत ही फेमस कलाकार है। राघव जुयाल काफी मजाकिया अंदाज में अपने आप को रिप्रेजेंट करते रहते हैं। बता दे कि वे डांस प्लस शो में फिलहाल होस्टिंग कर रहे हैं। राघव जुयाल शूटिंग के दौरान काफी चुलबुले अंदाज में लोगों को हंसाते रहते हैं। इसके साथ ही वे इस शो की जज शक्ति मोहन के साथ भी काफी फ्लर्ट करते रहते हैं।
राघव जुयाल की विदेशी लड़की के साथ फोटो
जिस अंदाज में राघव जुयाल शक्ति मोहन के साथ फ्लर्ट करते हैं उसे देख कर तो ऐसा लगता है कि राघव जुयाल का दिल केवल शक्ति मोहन पर ही अटका हुआ है। परंतु हाल ही में राघव जुयाल की कुछ तस्वीरें वायरल हुई जिनमें से एक विदेशी लड़की के साथ दिखाई दे रहे हैं। राघव जुयाल की यह तस्वीरें काफी कुछ संकेत दे रही है। तस्वीरें वायरल होते ही लोग अलग-अलग प्रकार के कयास लगा रहे हैं।
विदेशी लड़की के साथ दिखे राघव
बता दें कि राघव जुयाल के साथ तस्वीर में दिखाई देने वाली है विदेशी लड़की का नाम Sara Arrhusius है। बताया जा रहा है कि सारा फिल्म इंडस्ट्री में इंटिमेसी कॉल लेटर का काम किया करती है। सारा स्वीडन की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि सहारा और राघव जुयाल काफी लंबे समय से एक दूसरे के दोस्त हैं। तस्वीरों में ही दोनों की अच्छी दोस्ती साफ-साफ झलक रही है।
फैंस लगा रहे अटकले
ऐसा भी बताया जा रहा है कि राघव जुयाल सारा को साल 2018 से वेट कर रहे हैं। हालांकि राघव जुयाल ने अपने इस रिलेशनशिप को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इसलिए यह पक्का दावा नहीं किया जा सकता कि राघव जुयाल और सारा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन राघव जुयाल की वायरल होती है तस्वीरें उनके चाहने वालों के दिल में उत्सुकता पैदा कर रही है।