राखी का पति भी निकला राखी जैसा ,तेजस्वी के साथ करदी ऐसी नीच हरकत

home page

राखी का पति भी निकला राखी जैसा ,तेजस्वी के साथ करदी ऐसी नीच हरकत

बिग बॉस का 15 वा सीजन चल रहा है और इस सीजन में जब से राखी सावंत और उनके पति की एंट्री हुई है तब से लगातार कोई ना कोई घमासान या छुटपुट घटनाएं बिग बॉस के घर में होती ही जा रही है। हाल ही में राखी सावंत के पति रितेश ने तेजस्वी प्रकाश
 | 
राखी का पति भी निकला राखी जैसा ,तेजस्वी के साथ करदी ऐसी नीच हरकत

बिग बॉस का 15 वा सीजन चल रहा है और इस सीजन में जब से राखी सावंत और उनके पति की एंट्री हुई है तब से लगातार कोई ना कोई घमासान या छुटपुट घटनाएं बिग बॉस के घर में होती ही जा रही है। हाल ही में राखी सावंत के पति रितेश ने तेजस्वी प्रकाश और कुणाल कुंद्रा के संबंधों को लेकर सवाल खड़े कर दिए। वही तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को आपस में बातचीत करते हुए राखी सावंत के पति के बारे में काफी चौंकाने वाला खुलासा करते हुए सुनाई दिया।

रितेश को लेकर तेजस्वी ने कह डाली यह बात

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा आपस में बातचीत कर रहे थे इसी दौरान तेजस्वी रितेश के बारे में करण कुंद्रा के पास कुछ ऐसी बात कह रही थी जिसे सुनकर हर कोई चौक गया। तेजस्वी ने कर्ण के पास बताया कि जबसे रितेश की एंट्री बिग बॉस के घर में हुई थी है तब से वह लगातार उनके पीछे पड़े हैं। इतना ही नहीं तेजस्वी ने यह भी बताया कि वह जानबूझकर उनके करीब आने की कोशिश कर रहे हैं और एक बार तो उन्होंने मेरा हाथ तक पकड़ लिया था ऐसा तेजस्वी ने कहा।

राखी का पति भी निकला राखी जैसा ,तेजस्वी के साथ करदी ऐसी नीच हरकत

हैरान हुए करण कुंद्रा

तेजस्वी की यह बात सुनकर करण कुंद्रा बहुत हैरान हो जाते हैं। इसके बाद आगे तेजस्वी कहती है कि आखिर कैसे राखी सावंत और उनके पति रितेश जैसे लोग भारतीय संस्कृति की बात करते हैं। आगे तेजस्वी ने कहा कि अच्छा हुआ भारतीय संस्कृति रितेश जैसे लोगों के हाथ में नहीं है। तेजस्वी की इन बातों पर बिग बॉस के घर का हर कोई सदस्य आश्चर्यचकित था।

अभिजीत बिचकुले पर भी लगाए तेजस्वी ने आरोप

तेजस्विनी रितेश के ऊपर और भी आरोप लगाते हुए कहा कि जब से वह घर में आए हैं तब से लगातार वे मेरे आस-पास मंडराते हैं और मेरे करीब आने की कोशिश करते रहते हैं। वह बार-बार मुझसे बात करने की कोशिश करते रहते हैं। और मुझे छूने का प्रयत्न भी करते हैं। उन्होंने कहा कि यह राखी को हाथ लगाता है या नहीं? इसके साथ ही तेजस्वी ने अभिजीत बिचकुले को लेकर भी कहा कि उन्हें उनसे भी काफी डर लगता है।

राखी का पति भी निकला राखी जैसा ,तेजस्वी के साथ करदी ऐसी नीच हरकत