
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे 3 अक्टूबर 2021 के दिन मुंबई में एक क्रूज पर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा हानिकारक चीजों के सेवन के मामले में गिरफ्तार किए गए थे और उन्हें लगभग 1 महीने तक जेल में रहना पड़ा था। बाद में मुंबई हाई कोर्ट ने 29 अक्टूबर के दिन आर्यन खान के केस पर सुनवाई करते हुए उन्हें जमानत दे दी थी और यह कहा था कि आर्यन खान के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। जिसके बाद 30 अक्टूबर के दिन आर्यन खान को मुंबई की आर्थर रोड जेल से रिहा कर दिया गया था।
संजय गुप्ता ने कहीं यह बात
आर्यन खान के रिहा होने के बाद फिल्म मेकर संजय गुप्ता ने यह सवाल उठाया था कि आर्यन खान को 1 महीने में जो परेशानी झेलनी पड़ी उसका जिम्मेदार कौन होगा? दरअसल संजय गुप्ता ने मुंबई हाईकोर्ट के द्वारा आर्यन खान के ऊपर सुनाए गए फैसले को वोट करते हुए कहा था कि जब मुंबई हाईकोर्ट ने आर्यन खान को बेगुनाह साबित कर ही दिया है तो पिछले 1 महीने से आर्यन खान और उनके परिवार को जो प्रताड़ना झेलनी पड़ी उसका हर्जाना कौन भरेगा?
रामगोपाल वर्मा ने किया ट्वीट
दूसरी ओर रामगोपाल वर्मा ने भी इसी सवाल पर अपना रुख किया था कि आर्यन खान को 30 दिनों तक जिस प्रकार की प्रताड़ना से होकर गुजरना पड़ा उसकी भरपाई कैसे और कौन करेगा। रामगोपाल वर्मा ने आर्यन खान को हाईकोर्ट के द्वारा मिली जमानत के बाद अपना ट्वीट करते हुए कहा था कि आर्यन खान को 30 दिन तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की गलती के कारण जेल में रहना पड़ा पूर्ण गिरा तो क्या अब मीडिया वाले आने वाले 30 दिनों तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की गलती को न्यूज़ चैनल पर दिखाएंगे?
कमाल राशिद खान ने भी पूछा यह सवाल
वही कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने भी मुंबई हाईकोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि आर्यन खान लगभग 1 महीने तक जेल में रहे और हाईकोर्ट ने उन्हें बेकसूर करार दिया तो फिर 1 महीने तक आर्यन खान को जेल में रखने के लिए जिम्मेदार कौन? हालांकि इसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया है बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्स ने आर्यन खान के केस पर दी थी। कई लोग आर्यन खान के समर्थन में खड़े दिखाई दिए थे तो कई लोग आर्यन खान के विरोध में दिखाई दे रहे थे।