सोशल मीडिया के जमाने में कौन कितनी जल्दी फेमस हो जाएगा इसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते। सोशल मीडिया के माध्यम से आए दिन अपनी छोटी-छोटी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का सिलसिला काफी ज्यादा प्रचलित हो रहा है ऐसे में कोई भी व्यक्ति काफी कम समय में फेमस हो रहा है। ऐसी ही एक सिंगर कुछ समय पहले साल 2019 में काफी ज्यादा चर्चा में आ गई थी जिसका नाम है रानू मंडल। जी हां दोस्तों रानू मंडल को आज अधिकतर लोग जानते हैं। रानू मंडल ना आज जो कुछ भी है वह हिमेश रेशमिया की वजह से है। इस नाम को फेमस करने का सबसे बड़ा श्रेय हिमेश रेशमिया को ही जाता है।
रातों रात बन गई थी सेलिब्रिटी
रानू मंडल किसी समय फुटपाथ पर गाना गाती थी और वहीं से किसी ने उनका एक वीडियो वायरल कर दिया था जो मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया के पास पहुंच गया था। हिमेश रेशमिया ने बस वहीं से उन्हें बड़ा बनाने का ठान लिया और हिमेश रेशमिया ने उनसे एक गाना भी कब आया था। उस गाने से रानू मंडल इतनी ज्यादा फेमस हो गई थी कि हर कोई उन्हें जानने लगा था। लेकिन जैसा कि मानव स्वभाव होता है उस हिसाब से रानू मंडल अपनी कामयाबी पचा नहीं पाई और उनमें एक प्रकार का अहंकार झलक ने लगा। जिसके बाद कुछ बाद विवादों के चलते उनकी आलोचना भी की गई।
लॉक उप में अंजलि ने कहा की बीवी को छोड़ कर 21 साल की लड़की पटा रहा है
बदाम बदाम वाला वीडियो हो रहा वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर रानू मंडल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल होते हुए इस वीडियो में और अनुमंडल काफी ज्यादा सजी हुई दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पूरी तरह से दुल्हन का रूप धारण किया हुआ है। इसके साथ ही वह वीडियो में इन दिनों काफी वायरल होता हुआ गाना गाती दिखाई दे रहे हैं जो पश्चिम बंगाल के एक चना बेचने वाले भुवन बढ़ियाकार नाम के व्यक्ति ने गाया था। अब यह गाना मंडल के मुंह से गाता हुआ देख लोग इस वीडियो को काफी ज्यादा शेयर कर रहे हैं। बस इतना ही नहीं बल्कि लोग रानू मंडल के द्वारा गाए इस गाने का काफी मजाक भी बना रहे हैं।
फैन के साथ की थी बदतमीजी
Kacha badam ft ranu mondal
— 𝓐𝓱𝓪𝓷𝓪 𝓓 (@ahana_d9) April 13, 2022
😭😂#TejRan pic.twitter.com/ROboNTNXuA
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रानू मंडल जब से लाइमलाइट में आई है तब से लगातार उनकी कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। कुछ दिन पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वे अपने एक फ्रेंड के साथ गलत व्यवहार करती दिखाई दे रही थी। दरअसल उन्हें किसी शॉपिंग मॉल में देखकर उनके एक फैन ने उनके पास आकर सेल्फी लेने की कोशिश की जिससे उन्होंने अपने फैन को यह कहा कि मुझ से थोड़ा दूर रहो क्योंकि मैं अब सेलिब्रिटी हूं। उनके इस वीडियो की भी काफी ज्यादा आलोचना हुई थी।
One comment
Pingback: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने बताया की बॉलीवुड में काम पाने के लिए करना पड़ता है ये काम - Viral Daily Khabar