अगर बॉलीवुड के कुछ सफल एक्टर की बात की जाये तो इस लिस्ट में बहुत से नाम आ जायेंगे लेकिन एक ऐसा नाम है जो की लोगो के दिमाग पर आज तक चड़ा हुआ है और उस एक्टर का नाम है संजय दत्त .ये एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर बहुत ही नाम कमाया है और एक दौर ऐसा था की जब लोग उनके हेयर स्टाइल को कॉपी करते थे और लडकिया उनके हेयर स्टाइल पर मरती थी .अगर संजय दत्त के जीवन की बात की जाये तो वो भी किसी फिल्म से कम नहीं है और उनके जीवन पर फिल्म भी बन चुकी है जो की काफी सफल हो चुकी है .
संजय दत्त ने की अपने बेटी की उम्र की लड़की से शादी
संजय दत्त के जीवन में एक ऐसा दौर भी आया था जो की उनके जीवन का सबसे बुरा दौर था और देश के लोग उनके खिलाफ हो गए थे ,लेकिन फिर उन्होंने अपने को साबित किया और अंत में वो निर्दोष भी साबित हुए .लेकिन हम आज आपको उनकी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त के बारे में बताने जा रहे है जो की आप में से बहुत ही कम लोग जानते होगे .
आप में से कम लोगो को ही पता होगा की संजय दत्त ने एक शादी नहीं की बल्कि उनकी तीन शादिया हुई है और उनके साथ अब जो मान्यता दत्त है वो उनकी तीसरी पत्नी है .आपको बता दे की जब संजय दत्त ने अपनी पहली शादी की थी तब उनकी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त केवल 9 साल की थी यानी की मान्यता दत्त उनकी बेटी की उम्र की है .
अपनी पत्नी से करते है बहुत प्यार
संजय दत्त ने अपने जीवन में ऐसा किया है की वो हमेशा से सुर्खियों में ही रहते है ,एक समय था जब उन्होंने अपना बहुत सा समय जेल में बिताया था लेकिन सुनील दत्त यानी के इनके पिता ने उनको बाहर आने में बहुत ही साहयता की थी .उनकी पहली पत्नी का नाम ऋचा था और अब वो तीसरी पत्नी मान्यता दत्त के साथ रहते है और उनसे उनके दो बच्चे भी है .
मान्यता दत्त ये नहीं की सुंदर नहीं है बल्कि वो बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी अदाकार को भी टक्कर देती है ,संजय दत्त से उनकी शादी 2008 में हुई थी .और जब से उनकी शादी संजय दत्त से हुई है संजय दत्त का जीवन खुशियों में बदल गया है और उनसे दो बच्चे भी एक लड़का है और एक लड़की भी है .