
सपना चौधरी हरियाणा की एक बेहतरीन डांसर है, जिसकी फैन फॉलोइंग आज लाखों में है। छोटी उम्र से लेकर बड़ी उम्र तक हर कोई आज के समय में सपना चौधरी को बेहद पसंद करता है। आज सपना चौधरी का नाम केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में फैल गया है। उनकी शानदार डांस परफॉर्मेंस देखने के लिए हजारों में भीड़ उमड़ती है। बता दें, कि आज सपना चौधरी एक जानी-मानी मशहूर सेलिब्रिटी बन चुकी है। उनके ठुमके पर आज लाखों फैंस मर मिटने के लिए हरदम तैयार रहते हैं। इतना ही नहीं सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी से कम नहीं है।
लोग उन्हें उतना ही पसंद करते हैं जितना बॉलीवुड के किसी मशहूर सेलिब्रिटी को पसंद करते हैं। लेकिन सपना चौधरी के बचपन की यदि बात करें, तो उनका बचपन बहुत ही ज्यादा गरीबी में बीता है। बता दें कि सपना चौधरी का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ है। उनके पिता एक कंपनी में कर्मचारी के तौर पर काम किया करते थे।
कितनी सम्पति की मालिक है सपना चौधरी
लेकिन जब सपना चौधरी 18 साल की हुई तब उनके पिता का निधन हो गया था। बच्चों में सपना चौधरी सबसे बड़ी थी, ऐसे में घर की सारी जिम्मेदारी सपना के कंधों पर आ गई। सपना चौधरी को बचपन से ही डांस का बेहद शौक था। ऐसे में सपना ने सोचा क्यों ना पैसे कमाने का जरिया डांस को ही बनाया जाए और इसी सोच को लेकर सपना चौधरी ने ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ काम करना शुरू कर दिया।
इस काम को करते हुए सपना चौधरी ने अपने खुद का पर्सनल शो भी करने करना शुरू किया। हालांकि सपना चौधरी ने शो करना हरियाणा से शुरू किया था। लेकिन धीरे-धीरे उनके पापुलैरिटी इस कदर बढ़ने लग गई, कि आज पूरा देश उन्हें पहचानता है। जानकारी के मुताबिक सपना चौधरी को एक शो के लिए करीब 25 से 50 लाख रुपए चार्ज करती है।
आज सपना चौधरी अपने टैलेंट की वजह से शानदार जिंदगी जी रही है। इतना ही नहीं सूत्रों के अनुसार सपना चौधरी के पास आज करीबन 50 करोड़ की संपत्ति है। साथ ही उनके पास बीएमडब्ल्यू जैसे महंगी गाड़ियां है। और तो और उनका एक बंगला दिल्ली में है तो दूसरा दिल्ली बाईपास पर है। बता दें कि आजकल सपना चौधरी अपने दिल्ली बायपास वाले बंगले में रहती है और उन्होंने वीर साहू के साथ शादी कर ली है।