
फिल्मी जगत के चका चौंध से भरे इस दुनिया के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान की खूबसूरत एवं फिल्मी जगत में कदम रख चुकी उनकी बेटी अभिनेत्री सारा अली खान ने जब रख दी थी सैफ के सामने अपने दिल की बात। सारा नहीं सैफ अली खान के सामने यह मांग रखी थी कि वह अपने मामा के सांग ही शादी करना चाहती हैं। अपनी खूबसूरत एवं लाडली बेटी सारा अली खान की ऐसी इच्छा को जानने के बाद अभिनेता सैफ अली खान भी काफी अचंभे में पड़ गए थे। यह बात कॉफी विद करण मैं सारा अली खान ने खुद ही बताया था।
करण जौहर के इस शो में करण द्वारा पूछे गए सवाल की आखिर सारा अली खान किस से शादी करना चाहती हैं पर सारा ने बताया था कि सारा की इच्छा फिल्मी जगत के मशहूर एवं एक सुपर हिट अभिनेता ऋषि कपूर के बेटे अभिनेता रणबीर कपूर से शादी करने की है। यही नहीं कॉफी विद करण में करण द्वारा पूछे गए सवाल की आखिर इंडस्ट्री में सारा किस अभिनेता को डेट करना चाहती हैं पर सारा ने खुलकर टीवी शो में यह बात बताया कि वह अभिनेता रणबीर कपूर को डेट करना चाहती हैं।
सारा अली खान अपने मामा से करना चाहती थी शादी
कॉफी विद करण के पिछले सीजन में अभिनेता सैफ अली खान एवं उनकी बेटी सारा अली खान करण की मेहमान बन कर आई थी। इस शो पर करण जोहार ने अभिनेता सैफ अली खान से भी कई सारे उटपटांग सवाल पूछे थे करण जौहर ने अभिनेता सैफ अली खान से पूछा कि वह अपनी लाडली बेटी सारा अली खान के लिए किस तरह का वर ढूंढेंगे। सैफ अली खान करण द्वारा पूछे गए इस सवाल का जवाब दे ही रहे थे कि झट से सारा अली खान ने चुलबुले अंदाज में यह जवाब दिया कि वह अभिनेता रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं। और डेटिंग के मामले में वह कार्तिक आर्यन को चुनेंगी सारा अली खान द्वारा दिए गए इस जवाब पर सैफ ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि इनके पास में पैसा है तो ये तुम्हें खुशी से ले जा सकते हैं।
हम आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी दूसरी शादी मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर के साथ की है। इसी के साथ ही रिश्ते में रणबीर कपूर करीना कपूर के भाई लगते हैं इसी वजह से रणबीर कपूर सारा अली खान के रिश्ते में मामा हुए। इसी वजह से हमने कहा कि सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा अली खान ने अपने ही मामा के संघ शादी करने की इच्छा जताई थी।