
साल 1991 में बॉलीवुड के सुपरस्टार और पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान ने बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अमृता सिंह के साथ शादी की थी। बता दें, कि यह शादी काफी धूमधाम से हुई थी। जिसकी चर्चा पूरी इंडस्ट्री में आज भी मशहूर है। कहते है कई मायनों में यह शादी बेहद खास थी। जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान अमृता सिंह के साथ तब शादी की थी जब वह फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री भी नहीं किए थे। लेकिन उस दौरान अमृता सिंह बॉलीवुड की एक नामी हस्ती बन चुकी थी।
उन दिनों अमृता सिंह बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में शामिल थी। इन सबके अलावा सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच एक बहुत बड़ा एज गैप भी था। जिसके चलते भी है यह जोड़ी लंबे अरसे तक सुर्खियों में बनी रही थी।
सारा अली खान ने कहा तलाक के बाद मेरे माँ हसना ही भूल गयी थी
हालांकि यह बात बहुत कम लोगों को पता है, कि शादी के समय सैफ अली खान की उम्र महज 21 साल थी जबकि अमृता सिंह उन दिनों 33 वर्ष की थी। शादी के बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह के दो बच्चे भी हुए जिनमें सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है। हालांकि यह शादी बहुत ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और साल 2004 में यह शादी टूट गई।
और सैफ अली खान और अमृता सिंह ने एक दूसरे से तलाक ले लिया। कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह और पिता सैफ अली खान के बीच हुए तलाक को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया था। इंटरव्यू के दौरान पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए सारा अली खान ने बताया किजिस समय मेरी मां और पिता का तलाक हुआ था उस समय, मैं महज 9 साल की थी। लेकिन उसके बावजूद मुझे अच्छी तरह से बातें समझ में आती थी। मेरे माता-पिता एक साथ रहकर भी एक साथ नहीं थे। वह बिल्कुल भी खुश नहीं थे। इसके बाद सारा अली कहती है, कि इन 10 सालों में मैंने कभी भी अपनी मां को खुलकर हंसते हुए नहीं देखा था।सारा अली खान के मुताबिक उनके मां अमृता सिंह और सैफ अली खान के बीच तलाक होने के बाद वे आज ज्यादा खुश और हंसमुख हो गए हैं।
बहुत समय बाद में संभली सारा की माँ
सारा बताती है, कि अब उनकी मां हंसती है और मुस्कुराती भी है। जबकि उन दिनों वह बहुत शांत और गुस्से में रहती थी। मैं भी उन दिनों अपनी मां की इस हंसी को बहुत मिस करती थी। जानकारी के मुताबिक अमृता सिंह ने सैफ अली खान से तलाक लेने के बाद दूसरी शादी नहीं किय। वे अपना पूरा ध्यान अपने दोनों बच्चों की परवरिश में लगा दी। जबकि सैफ अली खान ने साल 2012 में बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर के साथ शादी कर ली है, जिनके अब 2 बच्चे भी हैं।