
बीते लगभग 1 महीने से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान का नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। मुंबई की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा आर्यन खान को हानिकारक चीजों के सेवन के मामले में गिरफ्तार किया गया था और लगभग 1 महीने तक मुंबई की आर्थर रोड जेल में आर्यन खान को रखा गया था। जिसके बाद आर्यन खान को मुंबई हाईकोर्ट ने जमानत दी और अब वे अपने घर पर सही सलामत है। परंतु शाहरुख को अपने बेटे की चिंता अभी भी सता रही है।
इसलिए रखे आर्यन के लिए बॉडी गार्ड
दरअसल जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान को आर्यन खान की काफी चिंता सता रही है। क्योंकि पिछले महीने उनके साथ जो कुछ भी हुआ इससे वह काफी चिंतित है। शाहरुख खान नहीं चाहते कि आगे आर्यन खान के ऊपर कोई और नहीं मुसीबत आए। इसके साथ ही आर्यन खान जब भी घर से बाहर जाते हैं तो हो सकता है शायद उन्हें मीडिया वाले घेर ले और आर्यन खान मीडिया के सवालों का जवाब देने में असमर्थ साबित हो ऐसे में शाहरुख खान आर्यन खान के लिए पर्सनल बॉडीगार्ड ढूंढ रहे हैं जो कि उनका भरोसेमंद हो।
इतना ही नहीं आर्यन खान बाहर जाते हैं तो हो सकता है आप शाहरुख खान के फैंस भी आर्यन खान से करीब आने की कोशिश करें ऐसे में आर्यन खान के दुश्मन भी उनके करीब आ सकते हैं। इसलिए शाहरुख खान को ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो आर्यन खान की पूरी सुरक्षा कर सकें। बता दें कि आर्यन खान को अभी मीडिया से बातचीत करने का तरीका पता नहीं है इसलिए हो सकता है कि मीडिया के सवाल जवाबों के बीच आर्यन खान बुरी तरह उलझ जाए।
हर समय रखेंगे आर्यन का ख्याल
ऐसा भी हो सकता है कि आर्यन खान के फैंस उन्हें कहीं घेर ले। ऐसे में आर्यन खान अब जब भी घर के बाहर निकलेंगे तो उनके साथ उनका एक पर्सनल बॉडीगार्ड मौजूद रहेगा जो हर पल उनकी सुरक्षा में सतर्क खड़ा रहेगा। आर्यन खान को मुंबई हाई कोर्ट के द्वारा जमानत तो जरूर मिल गई है परंतु बावजूद इसके उनकी मुश्किलें कम नहीं हो पाई है और आने वाले समय में उनके ऊपर कार्रवाई की जा सकती है।