
बॉलीवुड के किंग खान आजकल अपने बेटे आर्यन खान को लेकर काफी परेशां नजर आ रहे है ,क्योकि उनका बेटा आर्यन इन दिनों मुंबई की एक जेल में बंद है .पिछले दिनों वो अपने बेटे आर्यन से मिलने के लिए आर्थर रोड गए और उन्होंने वहा अपने बेटे से कम से कम 15 मिनट तक बात की वो अपने बेटे से बात करते हुए काफी भावुक नजर आये .शारुख खान को चाहने वाले उनको इस परेशानी से निजात के लिए काफी दुआ कर रहे है ,अब शारुख खान का एक नया विज्ञापन आया है जिसमे वो दिवाली का एक ख़ास सन्देश देते हुए नजर आ रहे है .
शारुख खान ने दिया सन्देश दिवाली का
दरसल शारुख खान का दिवाली के मोके पर एक नया विज्ञापन आया है और जब से आया है तब से ये बहुत सुर्खिया बटोर रहा है ,इस में शारुख खान ये बोल रहे है की ये केवल कैडबरी का विज्ञापन नहीं है मशहूर हो रहा है ,शारुख खान इस के माध्यम से ये सन्देश दे रहे की इस दिवाली पर हर घर की दिवाली मीठी होनी चाइये .इस विज्ञापन में वो कह रहे है की दिवाली की खरीदारी अपने आस पास की दुकानों से करे ,चाहे आपने मिठाई लेनी हो या फिर जूते लेने हो अपने पास से ले और उनकी दिवाली को मीठी बनाये .
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से शारुख खान की उनके बेटे को लेकर काफी आलोचना हो रही थी ,लोग ये कह रहे थे शारुख खान ने अपने बेटे को कैसे संस्कार दिए है जो वो आज इस हालत में आया है .उधर आर्यन खान का भी जेल में बुरा हाल है न तो अच्छी तरह से खा ही रहा न कुछ पि ही रहा है .
क्या है इस विज्ञापन में खास
हम जब भी दिवाली पर खरीदारी करते है वो बड़े बड़े स्टोर से करते है लेकिन इस बार शारुख खान के इस विज्ञापन में एक ख़ास सन्देश है जिसमे वो लोगो को दिवाली पर अपनी आस पास की दुकानों से खरीदारी करने के लिए प्रेरित कर रहे है .ये नहीं की उनके इस सन्देश से कुछ फरक नहीं पड़ेंगा ,लोग उनकी बात मान कर छोटी दुकानों से खरीदारी जरूर करेंगे .
चाहे ये विज्ञापन चॉकलेट का हो लेकिन इस बार कंपनी ने बॉलीवुड के बादशाह के माध्यम से एक ख़ास सन्देश दिया है ,क्योकि लोग किंग खान की बात को मजाक में नहीं लेंगे बल्कि सीरियस ही लेंगे .और हमें भी उनकी अच्छी बात को मानना चाइये जो हम दीपावली पर दीपक जलाते है उनको लोकल कुम्हारों से लेना चाइये क्योकि हमारे साथ उनकी दिवाली भी अच्छी होनी चाइये .