4 ब्लॉकबास्टर फिल्मो को छोडकर आजतक पछता रही श्रद्धा कपूर, करोड़ो का हुआ नुक्सान

home page

4 ब्लॉकबास्टर फिल्मो को छोडकर आजतक पछता रही श्रद्धा कपूर, करोड़ो का हुआ नुक्सान

दोस्तों बॉलीवुड की क्यूट और टेलेंटेड गर्ल कहलानी वाली श्रद्धा कपूर का 3 मार्च को जन्मदिन है. श्रद्धा ने बॉलीवुड में कई फिल्मो में काम किया है जिसमे से उनकी ज्यादातर फिल्मे सुपरहिट रही थी. वहीँ श्रद्धा ने अपनी जिन्दगी की कुछ बेहतरीन फिल्मो को करने से मना कर दिया था जिसकी वजह से वे
 | 
4 ब्लॉकबास्टर फिल्मो को छोडकर आजतक पछता रही श्रद्धा कपूर, करोड़ो का हुआ नुक्सान

दोस्तों बॉलीवुड की क्यूट और टेलेंटेड गर्ल कहलानी वाली श्रद्धा कपूर का 3 मार्च को जन्मदिन है. श्रद्धा ने बॉलीवुड में कई फिल्मो में काम किया है जिसमे से उनकी ज्यादातर फिल्मे सुपरहिट रही थी. वहीँ श्रद्धा ने अपनी जिन्दगी की कुछ बेहतरीन फिल्मो को करने से मना कर दिया था जिसकी वजह से वे आज भी पछता रही है.

4 ब्लॉकबास्टर फिल्मो को छोडकर आजतक पछता रही श्रद्धा कपूर, करोड़ो का हुआ नुक्सान

श्रद्धा ने जिन फिल्मो को करने से इनकार किया था वे सभी सुपरहिट रही थी और उन्होंने करोड़ो की कमाई भी की थी. आपको बता दें कि श्रद्धा के हाथ से एक नही बल्कि 4 ब्लॉक बास्टर फिल्मे निकल गयी थी जिनका अफ़सोस कहीं न कहीं वे आज भी करती है. तो आइये जानते है कौन सी है ये 4 बड़ी फिल्मे जिन्हें ठुकराकर श्रद्धा कपूर आज भी अफ़सोस मना रही है.

सलमान खान को न कर चुकी है श्रद्धा

4 ब्लॉकबास्टर फिल्मो को छोडकर आजतक पछता रही श्रद्धा कपूर, करोड़ो का हुआ नुक्सान

श्रद्धा कपूर जब 16 साल की थी तब उन्हें सलमान खान ने लक्की फिल्म में काम करने का ऑफ़र दिया था. लेकिन उस समय श्रद्धा अपनी पढाई पर ध्यान देना चाहती थी और उनका बॉलीवुड में आने का मन नही था इसी वजह से उन्होंने फिल्म लक्की में काम करने से मना कर दिया था. हालाँकि बाद में श्रद्धा कपूर ने भी एक्टिंग करियर को ही चुना है.

साज़िद नाडियावाला की फिल्म

4 ब्लॉकबास्टर फिल्मो को छोडकर आजतक पछता रही श्रद्धा कपूर, करोड़ो का हुआ नुक्सान

वैसे तो साजिद नाडियावाला और श्रद्धा कपूर ने कई फिल्मो में काम किया है लेकिन साजिद की एक फिल्म को श्रद्धा ने ठुकरा दिया था. इस फिल्म में श्रद्धा को कार्तिक आर्यन के साथ काम करना था लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने के तो हामी भर दी थी लेकिन इसके लिए काफी ज्यादा फीस मांग ली थी. साजिद ने उन्हें ज्यादा फीस देने से मना करते हुए उनका रोल किसी दूसरी एक्ट्रेस को देने के लिए कहा था.

लव रंजन की फिल्म

4 ब्लॉकबास्टर फिल्मो को छोडकर आजतक पछता रही श्रद्धा कपूर, करोड़ो का हुआ नुक्सान

लव रंजन बीते साल से रामायण फिल्म पर काम कर रहे है. इस फिल्म के लिए पहले श्रद्धा कपूर को साइन किया गया था लेकिन उनकी डिमांड इतनी ज्यादा थी कि ये फिल्म भी श्रद्धा के हाथ से निकल गयी. लेकिन अगर मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो कहा जा रहा है कि श्रद्धा ने बाद में फिल्म के लिए हाँ कर दिया था.

साइना नेहवाल बायोपिक

4 ब्लॉकबास्टर फिल्मो को छोडकर आजतक पछता रही श्रद्धा कपूर, करोड़ो का हुआ नुक्सान

साइना नेहवाल की बायोपिक भी श्रद्धा कपूर के हाथ से निकल गयी थी. यहाँ तक कि श्रद्धा ने इस फिल्म की आधी शूटिंग भी कर ली थी लेकिन किसी वजह से उन्होंने अपनी शूटिंग पूरी नही की और वे इस फिल्म से बाहर हो गयी थी. श्रद्धा कपूर की जगह बाद में परिणिति चोपड़ा को लिया गया था जिन्होंने साइना नेहवाल की बायोपिक में जबरदस्त भूमिका निभाई थी.