महज 23 साल की उम्र में बेटा बना IAS, पिता ने बेटे की पढाई के लिए बेच दिया था घर

home page

महज 23 साल की उम्र में बेटा बना IAS, पिता ने बेटे की पढाई के लिए बेच दिया था घर

कहा जाता हैं कि कड़ी मेहनत और लगन से किये काम का फल जरुर मिलता हैं. बिहार के गोपालगंज से एक ऐसी ही खबर सामने आई हैं. जहाँ सिर्फ 23 साल का प्रदीप यूपीएससी परीक्षा पास करके अधिकारी बन गया हैं. हालाँकि उनकी यहाँ तक की राह आसान नहीं रही हैं.दरअसल प्रदीप के परिवार की
 | 
महज 23 साल की उम्र में बेटा बना IAS, पिता ने बेटे की पढाई के लिए बेच दिया था घर

कहा जाता हैं कि कड़ी मेहनत और लगन से किये काम का फल जरुर मिलता हैं. बिहार के गोपालगंज से एक ऐसी ही खबर सामने आई हैं. जहाँ सिर्फ 23 साल का प्रदीप यूपीएससी परीक्षा पास करके अधिकारी बन गया हैं. हालाँकि उनकी यहाँ तक की राह आसान नहीं रही हैं.दरअसल प्रदीप के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी लेकिन उन्होंने मन में आईएसएस बनने के सपने थे, जिसके बाद उनके पिता ने पूरा साथ दिया और बेटे के पढाई के लिए उसने अपना घर तक बेच डाला. कुछ समय पहले एस्पिरेंट नाम की वेब-सीरीज ने सुर्खियाँ बटौरी थी, इसमें 3 लड़कों की कहानी दिखाई गई थी जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे होते हैं. प्रदीप की असल ज़िन्दगी भी कुछ इसी वेब-सीरीज की तरह हैं.

23 वर्षीय प्रदीप सिंह मूल रूप से बिहार से संबंध रखते हैं लेकिन उनका परिवार फ़िलहाल इंदौर में रहता है. प्रदीप बचपन से ही पढाई में काफी अच्छा रहा हैं और आँखों में कुछ बड़ा करने की सपने थे. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई इंदौर से ही की. टाइम्स नाउ में छपी खबर के मुताबिक  प्रदीप के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. 12वीं के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने के लिए उन्होंने दिल्ली जाने का फैसला किया था लेकिन पैसों की तंगी के कारण ये आसान नहीं था. प्रदीप के पिता पेट्रोल पम्प पर एक छोटी-मोटी नौकरी किया करते थे, ऐसे में दिल्ली भेजने के लिए पैसे कहाँ से आते. जिसके बाद उन्होंने अपना घर बेचने का फैसला किया.

पैसों का बंदोबस्त होने के बाद प्रदीप ने दिल्ली में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. लेकिन उन पर घर बिकने का काफी दवाब था. हालाँकि उनके इरादे नेक थे और वह जल्द से जल्द यूपीएससी परीक्षा पास करके आईएएस अफसर बनाना चाहते थे. प्रदीप ने 2018 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी और ऑल इंडिया में 93वीं रैंक हासिल की, हालाँकि उनके हाथ निराशा लगी और उनका चयन आईएएस के लिए नहीं हुआ. परीक्षा पास होने के बाद प्रदीप का अपॉइंटमेंट इंडियन रेवेन्यू सर्विस ( IRS) में हुआ.

प्रदीप ने बताया साल 2018 में ही उनका यूपीएससी एग्जाम पास हो गया, हालाँकि IAS से केवल एक रैंक पीछे रह गए. इसके बाद उनके पास आईपीएस बनने का भी विकल्प था, हालाँकि उन्होंने फॉरेंस सर्विस ज्वॉइन करने का फैसला किया. इसके बाद छुट्‌टी ली और फिर आईएएस की तैयारी में जुट गए. 2018 में एक रैंक से आईएएस बनने से चूकने के बाद प्रदीप काफी टेंशन में थे, हालाँकि उनका हौसला नहीं टूटा. एक साल की कड़ी मेहनत के बाद फिर परीक्षा दी और ऑल इंडिया में 26वीं रैंक हासिल की. इसके बाद उन्होने सिर्फ 23 साल की में आईएएस बनकर अपना और परिवार का सपना पूरा किया.