
बॉलीवुड में एक से एक दमदार खिलाडी है और उनमे से एक है एक्शन हीरो जिनकी पूरी दुनिया दीवानी है ,लोग उनको इसलिए चाहते है क्योकि उनके एक्शन सब को अच्छे लगते है .सनी देओल ने पिछले दिनों अपना जनम दिन मनाया और इनके पिता धरमेंदर 70 के दशक के बहुत ही बड़े एक्टर और सुपर स्टार रहे है .अगर सनी देओल के करियर की बात करे तो इन्होने 83 में फिल्म बेताब से अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया ,फिल्मो में इनको जो इमेज उभर के आई वो गुस्सेल एक्टर की आई .इन्होने बहुत साल एक्टिंग की और उसके बाद ये राजनीती में आ गए और आज पंजाब के गुरदासपुर के सांसद है .
कितनी सम्पति के मालिक है सनी देओल
सनी देओल जिस भी फिल्म में काम करते है और अपने आप हिट हो जाती है फिल्मो में वो जो भी डायलॉग बोलते है वो डायलॉग ही हिट हो जाता है ,चाहे वो ढाई किलो का हाथ वाला हो या फिर तारीख पर तारीख हो .सनी देओल पिछले 40 साल से फिल्मो में काम कर रहे है और अपनी मेहनत और काम की बदोलत उन्होंने करोड़ो रुपये की सम्पति कमा ली है .
अगर एक फिल्म की सनी देओल की फीस की बात करे तो वो एक फिल्म के कम से कम 8-10 करोड़ रूपए चार्ज करते है ,इस हिसाब से अगर उनकी कुल सम्पति के बारे में बताये तो उनके पास 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की सम्पति है .जो हमने उनकी सम्पति बताई है उसमे उनकी पत्नी पूजा की कमाई भी शामिल है .ये नहीं की सनी देओल केवल फिल्मो से ही पैसा कमाते है बल्कि उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम विजेता है और वहा से भी उनको काफी कमाई है .
राजा जैसी जिंदगी जीते है सनी देओल
सनी देओल केवल फिल्मो के काम करके ही पैसे नहीं कमाते बल्कि वो विज्ञापन में काम करके भी बहुत पैसा कमा लेते है वो एक विज्ञापन करने का कम से कम 2 करोड़ रुपये चार्ज करते है .वो कई प्रोडक्ट के ब्रांड प्रमोटर भी रहे है ,साथ ही साथ सनी देओल के पास यूनाइटेड किंगडम में भी एक घर है और उन्होंने इस घर में काफी फिल्मे की है .
इसके इलावा पंजाब में भी उनकी कुछ खानदानी जमीन है और जिस घर में वो फ़िलहाल रहते है वो मुंबई के सबसे महंगे इलाके में उनका घर है जिसकी कीमत करोड़ो में है .सनी देओल के पास काफी लग्जरी गाडिया भी है जिसमे से ऑडी ,और मर्सिडीज गाडिया है जिनकी कीमत भी करोड़ो में है .सनी देओल और उनकी पत्नी लाइम लाइट से दूर ही रहती है और उनको कम ही पार्टी आदि में देखा जाता है .