जब सनी देओल अपने सुपरहिट ऐक्टर होने का उठाते थे फ़ायदा, कई हिरोईनो के साथ बनाए थे संबंध

home page

जब सनी देओल अपने सुपरहिट ऐक्टर होने का उठाते थे फ़ायदा, कई हिरोईनो के साथ बनाए थे संबंध

सनी देओल का जन्म 19 जून 1956 को हुआ था। आप में से बहुत लोग यह बात नहीं जानते होंगे कि सनी देवोल का असली नाम सनी नहीं बल्कि अजय सिंह है। बात अगर उनके फिल्मी करियर की करें तो उन्होंने 1983 में आई बेताब फ़िल्म से अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की थी,इस फ़िल्म
 | 
जब सनी देओल अपने सुपरहिट ऐक्टर होने का उठाते थे फ़ायदा, कई हिरोईनो के साथ बनाए थे संबंध

सनी देओल का जन्म 19 जून 1956 को हुआ था। आप में से बहुत लोग यह बात नहीं जानते होंगे कि सनी देवोल का असली नाम सनी नहीं बल्कि अजय सिंह है। बात अगर उनके फिल्मी करियर की करें तो उन्होंने 1983 में आई बेताब फ़िल्म से अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की थी,इस फ़िल्म में उनकी हीरोइन सारा अली खान की माँ अमृता सिंह थी।

सनी देओल बॉलीवुड के कामयाब कलाकारों में से एक हैं उन्होंने कई ऐसी यादगार फिल्में दी हैं जिसे भारतीय सिनेमा कभी भूल नहीं सकता। सनी पाजी के डायलॉग डिलीवर करने का एक अलग ही ढंग है और यह ढंग लोगों के सिनेमा हॉल में सिटी बजाने से रोक नहीं पाता है। बॉर्डर फ़िल्म के डायलॉग हो या दामिनी के दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देने के लिए उनकी एक आवाज ही काफी है।

वहीं उनके डायलॉग इतने लोकप्रिय हैं कि लोगों को आज तक वो जुबानी याद है। दामिनी फ़िल्म के डायलॉग ने तो दर्शकों के मन में एक अलग ही जगह बना रखी है। हालांकि बॉलीवुड के इस सुपरमैन अभिनेता की छवि एक रफ एंड टफ अभिनेता के तौर पर बनी हुई है, मगर इन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत एक बेहद ही रोमांटिक फिल्म से की थी।

वहीं अगर बात करें उनके रिलेशनशिप की तो उनके संबंध बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों से रहे, इसमें सबसे ज़्यादा उनका नाम अमृता सिंह, डिम्पल कपाड़िया एवं मीनाषी शेषाद्रि के साथ जोड़ा जाता है। वहीं कहा यह भी जाता है कि अपनी पहली फ़िल्म बेताब में सनी अमृता सिंह के करीब आ गए थे। इसके बाद यह जोड़ी और भी कुछ फिल्मों में साथ दिखी। अमृता को सनी बेहद पसंद थे और वो उनसे बहुत प्यार करने लगी थी, बात शादी तक भी पहुंची मगर जब अमृता को पता चला कि सनी पहले से ही शादीशुदा हैं तो उनका दिल टूट गया और वो उनसे अलग हो गई।

अमृता सिंह के जाने के बाद सनी देओल की ट्विंकल की माँ डिम्पल कपाड़िया से नजदीकियां बढ़ने लगी। यह बात उस वक्त की है जब राजेश खन्ना और डिम्पल कपाड़िया में बिल्कुल भी नहीं बन रही थी, और वे बॉलीवुड के काका से अलग रह रही थी। माना तो यह भी जाता है कि ट्विंकल ने सनी को पापा कहना भी शुरू कर दिया था। डिम्पल चाहती थी कि सनी अपनी पत्नी पूजा से अलग हो जाये और उनके साथ शादी कर ले। मगर सनी अपनी पत्नी को छोड़ना नहीं चाहते थे यही वजह है कि काफी समय से संबंध में रहने के बाद भी दोनों अलग हो गए।