दोस्तों बॉलीवुड में कई सारे ऐसे परिवार हैं जिनमें देखा जाता है कि परिवार के लगभग सभी सदस्य फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। ऐसा ही एक बॉलीवुड का परिवार है जिसे हम धर्म पाजी का परिवार यानी सनी देओल पाए जी का परिवार और धर्मेंद्र देओल पाजी का परिवार कहते हैं। यह परिवार काफी लंबे समय से फिल्मी दुनिया से जुड़ा हुआ है। धर्मेंद्र से लेकर हेमा मालिनी तक और सनी देओल से लेकर बॉबी देओल तक। पूरा खानदान ही फिल्मी दुनिया से जुड़ा हुआ है और अब सनी देओल के बेटे करण देओल भी फिल्मों में अपना डेब्यू कर चुके हैं। लेकिन हम इस लेख में आपको देओल खानदान की लेडी अंबानी से मिलवाने वाले हैं।
देओल खानदान की लेडी अंबानी
दोस्तों देओल खानदान में एक ऐसी लेडी भी है जिसे अंबानी की उपमा दी जाती है। यह लेडी और कोई नहीं बल्कि बॉबी देओल की पत्नी तानिया देवल है। बताया जाता है कि तान्या देओल देओल खानदान में सबसे ज्यादा अमीर औरत है। हालांकि तान्या देओल कभी फिल्मों में दिखाई नहीं दी और वह हमेशा फिल्मी दुनिया से दूर ही रही। लेकिन अक्सर उन्हें बॉबी देओल के साथ देखा गया है। दिखने में भी इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी अभिनेत्री अपनी उनके सामने कम दिखेगी। लेकिन बावजूद इसके फिल्मी दुनिया से उनकी दूरी काफी हैरान कर देने वाली है।
इस माध्यम से कमाती है पैसे
बता दे कि तान्या देओल फर्नीचर और होम डेकोरेशन का बिजनेस करती है उनके नाम उनके फर्नीचर और होम डेकोरेशन का बिजनेस इतना ज्यादा फेमस है कि बॉलीवुड के बड़े बड़े कलाकार भी उनके साथ में बिजनेस करते हैं। तान्या देओल अपने इस फर्नीचर के बिजनेस से काफी ज्यादा पैसे कम आती है। होम डिजाइनर होने के साथ-साथ वे कॉस्टयूम डिजाइनर भी है। इन सभी चीजों के माध्यम से तान्या देओल काफी ज्यादा पैसे कमआती है। इसके अलावा उनकी इनकम का शोर स्वाभाविक रूप से उनके पति बॉबी देओल भी है।
Ritesh deskmukh net worth : कितनी सम्पति के मालिक है रितेश देशमुख
दोस्तों देओल खानदान से जुड़ी होने के बावजूद भी और इतनी ज्यादा खूबसूरत होने के बावजूद भी तान्या देओल ने कभी फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा। तान्या देओल शादी के पहले से ही काफी करोड़पति खानदान से आती है। उनके पिता एक बड़ी फाइनेंस कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हुआ करते थे। बताया जाता है कि बॉबी देओल के बुरे समय में तान्या देओल के पिता ने बॉबी देओल की काफी ज्यादा मदद की। ऐसा नहीं बताया जाता है कि तान्या देओल को पटाने के लिए बॉबी देओल ने कहा कि ज्यादा पापड़ बेले थे। जिसके बाद साल 1996 में दोनों ने शादी कर ली।
One comment
Pingback: RRR फिल्म के सफल होने पर सलमान खान ने पूछा हमारी फिल्मे साउथ में क्यों नहीं चलती ,मिला ये जवाब - Viral Daily Khab