बच्चे को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई मां, देखें वीडियो

home page

बच्चे को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई मां, देखें वीडियो

तेंदुए की गिनती को जंगल के सबसे फुर्तीले जानवर में होती है, ये अपने हुनर के दम पर बड़े से बड़े जानवर को अपना शिकार बनाने की हिम्मत रखता है. यही वजह है कि जंगल का बड़े-बड़ा जानवर शेर के आगे नत्मस्तक हो जाता है. इसकी चुस्ती फुर्ती और एकाग्रता इसे जंगल के दूसरे जानवरों
 | 
बच्चे को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई मां, देखें वीडियो

तेंदुए की गिनती को जंगल के सबसे फुर्तीले जानवर में होती है, ये अपने हुनर के दम पर बड़े से बड़े जानवर को अपना शिकार बनाने की हिम्मत रखता है. यही वजह है कि जंगल का बड़े-बड़ा जानवर

शेर के आगे नत्मस्तक हो जाता है. इसकी चुस्ती फुर्ती और एकाग्रता इसे जंगल के दूसरे जानवरों से एकदम अलग बनाती है, लेकिन जब इस शिकारी का पंगा किसी मां से होता है तो इसे भी मैदान-ए-जंग में पीछे हटना पड़ता है.

हाल के दिनों में भी कुछ ऐसा ही सामने आया है. जिसे देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि दुनिया की सारी ताकत मां के आगे नत्मस्तक है.

हम सभी जानते हैं कि इंसान हो या फिर जानवर, जब भी बच्चे की जान पर बन आती है तो वह अपनी जान की परवाह किए बिना ही मैदान पर कूद पड़ते हैं. शायद इसलिए ही कहा जाता है कि मां से बढ़कर और कोई नहीं होती. बच्चों के लिए वो जान देने को तैयार रहती है. इंसान तो क्या, जानवरों में भी ये भावनाएं देखने को मिलती हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है.

देखें video :