इन 5 हिरोईनो ने अनाथ लड़कियों को गोद लेकर बना दी ज़िंदगी, कई हिरोईने बिना ब्याह करवाए बन चुकी है मां

home page

इन 5 हिरोईनो ने अनाथ लड़कियों को गोद लेकर बना दी ज़िंदगी, कई हिरोईने बिना ब्याह करवाए बन चुकी है मां

हिंदी सिनेमा की कुछ मशहूर अभिनेत्रियों ने बेटियों को गोद लिया है। इन अभिनेत्रियों ने अन्य महिलाओं को बेटियों को गोद लेने और उनकी यात्रा में समर्थित महसूस करने में मदद करने के लिए प्रेरित किया है।
 | 
these-5-actresses-have-adopted-daughters-see-list

भारतीय सिनेमा अपने काम के लिए तो दुनियाभर में जाना ही जाता है और अभिनेताओ की एक्टिंग के लिए भी. फ़िल्मी सितारों की ज़िंदगी अलग ही होती है और वो चाहे तो किसी को भी रातोंरात स्टार बना सकते है. किसी के भी जीवन को संवार सकते है. ऐसा आमतौर पर इंटरनेट पर देखने को मिल जाता है. जहां किसी की क़िस्मत रातोंरात चमक उठती है.

आज की इस पोस्ट में हम कुछ ऐसी फ़िल्मी सितारों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर उनकी ज़िंदगी बदल दी. इस पोस्ट के माध्यम से हमरा मक़सद आपको फ़िल्मी सितारों की वो ज़िंदादिली दिखाना है. जिसे वो आमतौर पर कैमरे के सामने नही लाना चाहते.

सुष्मिता सेन बग़ैर शादी किए है दोनों लड़कियों की मां

gt

मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकीं सुष्मिता सेन की दो बेटियां हैं जिन्हें उन्होंने गोद लिया था। वह 47 साल की है और हालाँकि कई लोगों के साथ उनका नाम ज़रूर जुड़ा पर अभी तक वो कुँवारी ही है। इस फ़िल्मी हिरोईन ने रिनी और अलीशा नाम की दो लड़कियों को गोद लिया हुआ है और ख़ुशी से ज़िंदगी जी रही है.

jh

सनी लियोन भी लें चुकी है एक बेटी को गोद

gy

सनी लियोनी इंडस्ट्री की जानी मानी हिरोईनों में से एक है. भले ही अतीत में उन्होंने कैसा भी काम किया हो पर वर्तमान में सनी अपने कामों से लोगों का दिल जीत रही है। आपको बता दे की सनी ने 2011 में डेनियल वेबर से शादी की और अभी उनके दो बेटे भी है. इसके अलावा सनी और उनके पति ने एक लड़की को भी गोद लिया हुआ है।

रवीना टंडन भी बन चुकी है बिन ब्याही मां

uyt

रवीना टंडन ने महज 21 साल की उम्र में दो बेटियों को गोद लिया था। आपको बता दे की उन दो लड़कियों में से उन्होंने एक बेटी की शादी भी कर दी है। रवीना ने अनिल थडानी से शादी की। इस प्यारी जोड़ी को एक बेटा और एक बेटी भी है।

मंदिरा बेदी

ghf

मंदिरा की शादी राज कौशल से हुई थी और उनका एक बेटा वीर था। शादी के बाद भी उन्होंने एक लड़की को गोद लिया जिसका नाम कौशल है।

35 बेटियों की मां हैं प्रति जिंटा, 34 को लिया था गोद

tyr

फ़िल्मी हिरोईन प्रीति जिंटा को हर कोई जानता है. क्या आपको पता है की प्रीति जिंटा शादी से पहले ही 34 लड़कियों की मां बन चुकी थी. उन्होंने इन लड़कियों को गोद लेकर इनकी क़िस्मत ही बदल दी. प्रीति जिंटा ने इन लड़कियों को हर मूलभूत सुविधाओं से लेकर तमाम चीजें मुहैया करवाई. जिससे इन बच्चियों के जीवन को बेहतर बनाया जा सके.

जानकारी के लिए बता दे की प्रीति जिंटा शादी के बाद दो जुड़वा बच्चों की मां भी हालाँकि उन्होंने इन दोनों बच्चों को वैज्ञानिक तरीक़े की मदद से पैदा किया.