
सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं। साल 2001 में आई फिल्म गदर का सीक्वल बनने जा रहा है और गदर 2 नाम से यह फिल्म बनाई जा रही है। इस फिल्म को लेकर सनी देओल के चाहने वालों में काफी उत्साह है और लोग जल्द से जल्द सनी देओल को फिर अपने उसी दहाड़ से हुए अंदाज में बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है।
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए इस फिल्म के सभी कलाकार पालमपुर के बलेड गांव में पहुंचे हुए थे। इस गांव में शूटिंग के लिए एक लोकेशन तय की गई थी वह किसी व्यक्ति का बड़ा घर था। घर में शुरुआती तौर पर 10 दिन तक लगभग शूटिंग चली। लेकिन तभी कुछ ऐसा हो गया जिससे शूटिंग में रुकावट आ गई और शूटिंग सेट पर बवाल मच गया। दरअसल उस घर के मालिक ने मेकर्स को घर में शूटिंग करने से मना कर दिया और बिल के तौर पर 56 लाख रुपए देने की बात कही।
घर मालिक ने शूटिंग रोक दी
उस घर मालिक का कहना है कि पहले उनसे केवल तीन कमरों की की बात की गई थी। उसका कहना है कि मेकर्स ने उससे कहा था कि केवल तीन ही कमरे शूटिंग के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे और प्रतिदिन ₹11000 किराए के तौर पर भी दिए जाएंगे तुम्हें बिना लेकिन घरवाली का कहना है कि मैं कर अपने वादे से भटक गए और उन्होंने शूटिंग के लिए मेरे पूरे घर का ही इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं उन्होंने मेरे बड़े भाई के घर का भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और साथ ही 2 कनाल जमीन भी शूटिंग के लिए इस्तेमाल की।
मेकर्स को थमाया 56 लाख का बिल
इसलिए घर मालिक को काफी गुस्सा आया और उसने शुरुआती तौर पर दिए हुए 11,000 लौटा दिए और साथ ही साथ घर में हुए नुकसान और बाकी चीजों का बिल बना कर कुल 56 लाख रुपए का बिल फिल्म मेकर्स के हाथ में थमा दिया। इतना ही नहीं उसने फिल्में करते कहा कि अब यहां पर शूटिंग नहीं होगी आप कोई और लोकेशन ढूंढ लीजिए। अब इस फिल्म के मेकर्स के सामने एक बड़ी चुनौती है कि आखिर अब शूटिंग के लिए कौन सी लोकेशन ढूंढी जाए।