
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के घर इसी साल जनवरी महीने में एक नन्ही परी ने जन्म लिया था। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी इस प्यारी सी बच्ची का नाम वामीका रखा था। लेकिन विराट और अनुष्का ने अभी तक अपनी बच्ची की तस्वीर सभी लोगों से छुपा कर रखी थी। कोई भी नहीं जानता था कि आखिर वामीका दिखती कैसी है।
इस प्रकार हुई वामीका की तस्वीर वायरल
लेकिन आखिरकार विराट और अनुष्का की बच्ची को लेकर इतना लंबा सस्पेंस टूट गया और वामिका का चेहरा मीडिया के कैमरे में कैद हो गया। जी हां दोस्तों दरअसल वर्तमान में विराट कोहली अपने साउथ अफ्रीका दौरे पर है। इस दौरे पर वे अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को भी लेकर गए हैं। इसी दौरान बस से उतरते समय वामीका की तस्वीर मीडिया वालों ने अपने कैमरे में कैप्चर कर ली।
जैसे ही विराट कोहली बस से बाहर उतरे तो उन्होंने बाहर आकर सभी मीडियाकर्मियों से कहा कि वे कृपया तस्वीरें नाले। लेकिन उनकी बात कौन सुनने वाला था क्योंकि हर किसी को वामीका के चेहरे की तस्वीर लेने की होड़ में लगा हुआ था और हुआ भी कुछ ऐसा ही। जैसे ही अनुष्का शर्मा वामीका को लेकर बस से नीचे उतरी तो सभी कैमरे उनकी तरफ मुड़ गए और तस्वीरें लेने लगे जिनमें एक क्षण ऐसा आया कि वामिका की भी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई।
नहीं चाहते थे विराट अनुष्का वामीका का चेहरा दिखाना
बता दें कि इससे पहले भी कई बार विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की लेकिन उनमें से किसी भी तस्वीर में उनकी बेटी का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। दरअसल विराट और अनुष्का नहीं चाहते कि उनकी बेटी का चेहरा इतनी जल्दी सार्वजनिक हो जाए इसलिए मैं अभी तक उसे छुपा कर रखे हुए थे। लेकिन अब इस प्रकार से वामीका की तस्वीर वायरल होने पर जरूर विराट और अनुष्का को काफी दुख हो रहा होगा।