कहाँ गुम हो गयी थी सिर्फ तुम की मशहूर एक्ट्रेस, 46 साल की उम्र में भी सिंगल है प्रिया

home page

कहाँ गुम हो गयी थी सिर्फ तुम की मशहूर एक्ट्रेस, 46 साल की उम्र में भी सिंगल है प्रिया

दोस्तों आपको 1999 में आई फिल्म सिर्फ तुम तो याद होगी जिसमे एक खुबसूरत एक्ट्रेस नजर आई थी. संजय कपूर के साथ इस एक्ट्रेस ने जबरदस्त एक्टिंग की थी. इस फिल्म में दीपक और आरती की ऐसी प्रेम कहानी दिखाई गयी थी जो एक दुसरे को बिना देखे प्यार करने लगते है. इस फिल्म का
 | 
कहाँ गुम हो गयी थी सिर्फ तुम की मशहूर एक्ट्रेस, 46 साल की उम्र में भी सिंगल है प्रिया

दोस्तों आपको 1999 में आई फिल्म सिर्फ तुम तो याद होगी जिसमे एक खुबसूरत एक्ट्रेस नजर आई थी. संजय कपूर के साथ इस एक्ट्रेस ने जबरदस्त एक्टिंग की थी. इस फिल्म में दीपक और आरती की ऐसी प्रेम कहानी दिखाई गयी थी जो एक दुसरे को बिना देखे प्यार करने लगते है. इस फिल्म का गाना – “पहली पहली बार मोहब्बत की है ” आजतक लोगो की जुबान पर रहता है.

कहाँ गुम हो गयी थी सिर्फ तुम की मशहूर एक्ट्रेस, 46 साल की उम्र में भी सिंगल है प्रिया

लोगो ने इस फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया था. लेकिन इस फिल्म के बाद ये खुबसूरत एक्ट्रेस अचानक से कहाँ गायब हो गयी कोई नही जान पाया था. आज इतने सालो बाद ये एक्ट्रेस कहाँ है और कैसी दिखती है अगर आप जानना चाहते है तो पोस्ट को ध्यान से पढिये. साथ ही हम आपको इस एक्ट्रेस के रियल नाम और इनकी जिदंगी से जुडी कुछ हैरान करने वाली बाते भी बताने वाले है.

रातोंरात स्टार बनी थी एक्ट्रेस

कहाँ गुम हो गयी थी सिर्फ तुम की मशहूर एक्ट्रेस, 46 साल की उम्र में भी सिंगल है प्रिया

सिर्फ तुम में संजय कपूर की प्रेमिका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का असली नाम प्रिया गिल है जोकि पंजाब की रहने वाली है. प्रिया गिल देखने में काफी खुबसूरत थी और उन्हें एक्टिंग का भी बहुत शौक था. प्रिया ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तेरे मेरे सपने फिल्म से की थी. इसके बाद इन्हें दूसरी फिल्म में काम करने का मौका मिला. धीरे धीरे प्रिया गिल बहुत ज्यादा पोपुलर होती चली गयी. प्रिया गिल की खूबसूरती के उस समय लाखो लोग दीवाने थे.

प्रिया एक बेहद ही सिम्पल एक्ट्रेस रही है और जयादातर फिल्मो में उन्होंने सिम्पल पहनावा रखा था. उन्हें अक्सर सूट सलवार और साडी में काम करते देखा गया था. प्रिया गिल को एक नई पहचान सिर्फ तुम से मिली थी इसमें उन्होंने एक सीधी साधी लडकी का किरदार निभाया था जिसे लोगो ने इतना पसंद किया कि देखते ही देखते प्रिया स्टार बन गयी .

22 सालो में कितना बदल गयी प्रिया

कहाँ गुम हो गयी थी सिर्फ तुम की मशहूर एक्ट्रेस, 46 साल की उम्र में भी सिंगल है प्रिया

बॉलीवुड में एक से बढकर एक सुपरहिट फिल्मे देने के बाद प्रिया गिल ने बॉलीवुड से दूरियां बना ली थी. उनके बॉलीवुड से गायब होने के पीछे क्या वजह थी ये आजतक कोई नही जान पाया है. प्रिया को बॉलीवुड छोड़े आज 22 साल हो चुके है. आज प्रिया 46 साल की हो गयी है और पहले से उनमे काफी बदलाव देखा गया है.

प्रिया ने कुछ गिनी चुनी फिल्मो में काम करने के बाद बॉलीवुड से सन्यास ले लिया था और आज वे लाइमलाइट से कोसो दूर रहती है. प्रिया गिल 46 साल की उम्र में आज भी सिंगल है इसके बावजूद वे बेहद खुश है और लाइम लाइट की दुनिया से दूर अपनी जिन्दगी अकेले ही गुजार रही है. हालांकि प्रिया आज भी देखने में काफी खुबसूरत नजर आती है.