कितनी सम्पति के मालिक है जेकी श्रॉफ

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर है जो की बचपन से अमीर घर में पैदा हुए और रहे पर कुछ ऐसे एक्टर भी है जिन्होंने गरीबी में अपना बचपन गुजारा उनमे से एक है जेकी श्रॉफ .जी हा ये एक ऐसे अभिनेता है जो की बचपन से लेकर जवानी तक मुंबई के एक ही चाल यानी घर में रहे है ,कभी वो अपने एरिया में जग्गू दादा के नाम से मशहूर थे और आज वो पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में जेकी श्रॉफ के नाम से मशहूर है .उन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर ही बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है और आज उनका लड़का टाइगर श्रॉफ भी बॉलीवुड में अपना अभिनय दिखा रहा है .
कितनी सम्पति के मालिक है जेकी श्रॉफ
जेकी श्रॉफ ने अभिनय के दम पर तो नाम कमाया ही है साथ ही साथ उन्होंने बहुत सी दौलत भी कमाई है ,एक रिपोर्ट के अनुसार जेकी श्रॉफ की कुल सम्पति 181 करोड़ की है .और मुंबई में उनके बहुत सारे appartment भी है ,और खंडाला में उनका शानदार हॉलिडे होम भी है .वैसे घर से ज्यादा जेकी श्रॉफ लग्जरी गाडियों पर ज्यादा पैसा लुटाते है ,तो चलिए उनकी सम्पति के बारे में और कुछ भी जानते है .
आपको बता दे की जेकी श्रॉफ ने कुछ साल पहले मुंबई के कार्टर रोड पर सी फेसिंग घर लिया था जिसकी कुल कीमत 56 करोड़ है ,एक्टर के इस घर में उनके दोनों बच्चे के हिसाब से सभी सुविधाए है .आपको बता दे की जेकी श्रॉफ के इस घर से समुन्दर का नजारा बहुत अच्छा दीखता है .
खंडाला में भी फाइव स्टार वाला घर
आपको ये भी बता दे की जेकी श्रॉफ ने खंडाला में भी एक बहुत ही बड़ा फ़ार्म हाउस ख़रीदा हुआ है ,इनके परिवार में जब भी कोई फ्री होता है और अपने आपको रिलैक्स करने के लिए खंडाला के इस घर में आराम करने के लिए चले जाते है .जेकी श्रॉफ का ये घर चारो तरफ से बड़े बड़े पेड़ और पहाडो से भी घिरा हुआ है .साथ ही साथ उनका फार्म हाउस बहुत ही अच्छे अच्छे फूल लगे हुए है और पेड़ काफी फलो से लदे हुए है .
दूसरी तरफ जेकी श्रॉफ को लग्जरी गाडियों का भी बहुत शोक है और उनके पास काले रंग की बी एम् डब्लू है ,जिसकी कुल कीमत 1.68 करोड़ रुपये है .ये जो कार है उनकी वो ओल्ड जनरेशन की है और कई बार जेकी श्रॉफ को ये गाडी को ड्राइव करते हुए देखा गया है .