
दुनिया में हर को माता पिता ये चाहते है की उनके बच्चे खूब पड़े लिखे और दुनिया में उनका नाम रोशन करे इसके लिए वो अपने बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा देते है और कुछ बच्चे उनके सपनो को पूरा करने के लिए सिविल सर्विस की परीक्षा देते है .ऐसे में अगर बच्चे सिविल सर्विस में सफलता प्राप्त कर लेते है तो माता पिता के लिए ये एक गौरव का पल होता है .ऐसे ही मामला गुजरात के अहमदाबाद से आया है जहा एक आईपीएस बेटे को अपनी सब इंस्पेक्टर माँ को सेलूट करते हुए नजर आया है .
जब एक बेटे ने अपनी माँ को को किया सेलूट
आप ही सोचे की आप कही मंच पर खड़े और आप पुलिस में हो और आपका बेटा आपको ही सलाम करे तो आपको कैसा लगेगा आपका सीना गर्व से फुल जायेंगा .यह बात सोच कर ही मन में अलग सी ख़ुशी का एहसास होता है और एक माँ बाप के लिए ये एक गर्व का पल होता है और हो भी क्यों न हर माँ बाप इस दिन का ही तो इंतज़ार करते है .
गुजरात के अहमदाबाद में मंच पर एक प्रोग्राम चल रहा था तो एक महिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक को सेलूट किया तो उसके बदले में पुलिस अधीक्षक ने भी वापिस में सेलूट किया .ये दोनों रिश्ते में माँ बेटे थे और ये सेलूट पुलिस नियमो को ध्यान में रख कर किये गए थे लेकिन पुलिस अधीक्षक ने ये सेलूट अपनी माँ के ममता के लिए किया था जिसकी बदोलत वो आज इस बड़े पद तक आ सके .
हर जगह लोग तारीफ़ कर रहे है इस तस्वीर की
माँ और बेटे ने जब एक दुसरे को सेलूट किया तो ये पल कैमरे में कैद कर लिया गया और इसके बाद गुजरात कमीशन की चेयरमैन दिनशा दशा ने इसको सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया गया और उन्होंने लिखा की एक माँ के लिए इस से ज्यादा गर्व का पल क्या हो सकता है की माँ सब इंस्पेक्टर है और बेटा पुलिस अधीक्षक .
दिनेश जी ने आगे लिखा है की ये पल एक माँ के लिए ख़ास है क्योकि एक माँ ने अपने बेटे को इस मुकाम पर लाने के लिए सालो तपस्या की है और आज उनकी तपस्या सफल हो गयी है .इसमें एक बेटा अपनी माँ के इतने सालो के समपर्ण को सेलूट कर रहा है और गुजरात सर्विस कमीशन के लिए एक परफेक्ट तस्वीर है और इस तस्वीर के पोस्ट होते ही इस को लाखो लाइक और शेयर मिल चुके है .