विद्या बालन को कभी कहते थे मनहूस ,फिर ऐसे बदल गयी किस्मत

जानी मानी एक्ट्रेस विद्या बालन को आज के समय में कौन नहीं जानता। संजीदा अभिनय से फिल्मों में अपनी एक पहचान बनाने वाली विद्या बालन का आज बर्थडे है। उनका जन्म 1 जनवरी 1979 में भारत के मुंबई में हुआ था। एक इंटरव्यू में विद्या बालन ने बताया था, कि जब वह सातवीं कक्षा में पढ़ती थी तब उस दौरान उन्होंने माधुरी दीक्षित को फिल्म तेजाब में नाचते हुए देखा था। तब से ही उन्होंने एक्ट्रेस बनने की ठान ली। 16 साल की उम्र में विद्या बालन ने एकता कपूर की एक टीवी सीरियल ‘हम पांच’ से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की। लेकिन विद्या बालन टीवी में नहीं बल्कि फिल्मों में अपना नाम बनाना चाहती थी, टीवी के बाद उन्होंने तमिल और मलयालम जैसी फिल्मों में ऐक्टिंग की परंतु अफसोस वे की सारी फिल्में असफल रही।
मलयालम अभिनेता मोहनलाल के साथ काम करने का मौका
मोहनलाल के साथ उन्होंने अपनी पहली फिल्म ने काम किया जब विद्या बालन ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा तब शुरू शुरू में उन्हें फिल्मों में रोल के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा तब उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में एक्टर मोहनलाल के साथ मलयालम फिल्म में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। हालांकि वो बात अलग है कि फिल्म बीच में 3 बंद हो गई लेकिन बड़ी बात यह है फिल्म बंद होने का सारा इल्ज़ाम विद्या बालन पर लगाया गया यहां तक कि उन्हें मनहूस भी कह दिया गया।
करने लगी थी अपने ही बॉडी से नफरत विद्या बालन
एक समय था जब विद्या बालन अपने ही शरीर से काफी नफरत करती थी दरअसल बात यह है कि शुरुआती दौर में विद्या बालन को उनकी बॉडी स्ट्रक्चर को लेकर काफी दूर किया जाता था और यही कारण था कि वे खुद भी अपने शरीर से नफरत करने लगी थी एक इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन ने कहा कि बहुत खुद पर ही शक करने लगी थी उन्होंने अपने शरीर के लिए लंबी लड़ाई अपने शरीर को लेकर काफी गुस्सा थी अपना वजन कम करने के बाद भी मैंने पाया कि लोग मुझे पूरी तरह से स्वीकार नहीं कर रहे हैं इसलिए फिर मैंने सोचा कि दूसरों के नजरिए के लिए हमें अपने आप को बदलने की कोई जरूरत नहीं है विद्या बालन ने कहा कि लोगों की छोटी सोच की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।
कॉमेडी शो ‘हम पांच’ से की करियर की शुरुआत
ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाली एकता कपूर का शो हम पांच में विद्या बालन ने राधिका माथुर की भूमिका निभाई थी। लेकिन इस किरदार से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिल सकी। इसी बीच उन्होंने फिर फिल्म परिणीता किया जिसके बाद उनके करियर में थोड़ा बदलाव आया। उन्हें इस फिल्म के बाद और भी कुछ फिल्म्स के ऑफर मिले जैसे किस्मत कनेक्शन, बेबी आदि। हालांकि इन फिल्मों में उनकी वजन को लेकर उनकी काफी आलोचना की गई। जिससे विद्या बालन इतनी ज्यादा निराश हुई कि उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का ही निर्णय ले लिया था।
सिल्क समिता एक्ट्रेस का किरदार भी निभाया
लगातार ट्रोल होने वाली विद्या बालन ने साल 2011 में रिलीज हुई द डर्टी पिक्चर में विद्या बालन ने एक सिल्क स्मिता किरदार की भूमिका निभाई। जिसके बाद विद्या बालन की किस्मत के दरवाजे खुल गए। इस फिल्म के बाद उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। एक इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन ने यह भी कहा था, कि द डर्टी पिक्चर में सिल्क स्मिता की भूमिका में ढल पाना काफी मुश्किल कार्य था, क्योंकि हम दोनों का बिहेवियर एक-दूसरे से काफी अलग था।
साल 2012 में रचा ली शादी
साल 2012 में विद्या बालन फिल्म प्रड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ शादी के बंधन में बंध गई। सोर्स के मुताबिक आज विद्या बालन लगभग 188 करोड़ की मालकिन है। साल 2020 में यदि उनकी संपत्ति की बाद की जाए तो, वह कुल 27 मिलियन डॉलर संपत्ति की मालकिन है।