कितनी सम्पति के मालिक है अमीर खान

अगर हम बात करे की बॉलीवुड पर कोण राज करता है तो आज से कुछ साल पहले तो तीन खान ही राज करते थे जिनका नाम है ,शारुख खान ,सलमान खान ,और अमीर खान .इन तीनो खानों ने बॉलीवुड को एक से बड़कर एक हिट फिल्मे दी है और इनके बगेर कोई भी फिल्म नहीं बनती और ये तीनो खान बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पैसा भी कमाते है .लेकिन अगर हम बात करे की इन तीनो में से बेहतर कोण है तो एक ही नाम सामने आता है और वो नाम है अमीर खान का और वो इन दोनों से ज्यादा एक फिल्म में पैसे लेते है .बाकि दो तो बहुत ही फिल्म करते है लेकिन अमीर खान साल में एक या दो ही फिल्म करते है और वो ही फिल्म हिट हो जाती है .
कितनी सम्पति के मालिक है अमीर खान
अमीर खान एक ऐसे कलाकार है वो जो भी फिल्म करते है वो फिल्म जबरदस्त बिज़नस करती है ,ऐसा ही नहीं की अमीर खान सिर्फ एक्टर ही है वो राइटर भी है और साथ ही साथ प्रोडूसर और डायरेक्टर भी .उन्होंने इन सब तरीको से करोड़ो रुपये कमाए है और वो बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पैसे वाले अभिनेताओ में से एक है .
अगर ये बात करे की अमीर खान ने आज तक कितनी फिल्मे की है तो दोस्तों उन्होंने अब तक कुल 61 फिल्मो में काम किया है और ज्यादातर उनकी फिल्मे हिट हुई है क्योकि वो हर फिल्म के किरदार में उतर जाते है .इसलिए ही उनको लोगो ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है और हो भी क्यों न क्योकि वो किरदार में जान फुक देते है .
शानदार जिंदगी जीते है अमीर खान
एक रिपोर्ट की माने तो अमीर खान एक फिल्म के 50 से 60 करोड़ रुपये लेते है और अगर वो उस फिल्म को डायरेक्ट भी करते है तो उनका ये मुनाफा और भी ज्यादा बड जाता है .अगर ये बात करे की उनके पास कुल कितनी सम्पति है तो वो है 1562 करोड़ रुपये अमीर खान की एक खासियत ये है की अगर उनको लगता है की कोई फिल्म हिट होगी तो वो उसमे पार्टनरशिप कर लेते है .उन्होंने एक फिल्म बनायीं थी जिसका नाम था दंगल और उनकी इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपये कमाए थे .
फिल्मो के इलावा अमीर खान विज्ञापन से भी काफी पैसा कमाते है और एक विज्ञापन का वो दस से बारह करोड़ रुपये कमाते है और उन्होंने पिछले साल विज्ञापन से ही 150 करोड़ रुपये कमा लिए थे .अमीर खान के पास मुंबई में बहुत ही आलीशान घर है जिसकी कीमत 58 करोड़ रुपये है .इसके साथ साथ उनके पास बहुत ही ज्यादा महंगी गाडिया भी है जिसमे बी एम् डब्लू और ऑडी जैसी गाडिया भी शामिल है .