
कौन बनेगा करोड़पति भारत में एक लोकप्रिय रियलिटी शो है। अगस्त महीने में कौन बनेगा करोड़पति 13 की शुरुआत हुई। अब इस शो में पहली महिला करोड़पति बन चुकी हैं इस महिला का नाम हिमानी बुंदेला है । आपको बता दें कि हिमानी बुंदेला एक दृष्टिहीन महिला हैं जिन्होंने बचपन में ही एक एक्सीडेंट में अपनी आंखें खोल दी। अब कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ का इनाम जीत कर उन्होंने पूरी दुनिया में अपनी हिम्मत और जज्बे का लोहा मनवाया है। हिमानी उन लोगों के लिए एक प्रेरणा है जो किसी एक्सीडेंट के कारण दिव्यांग हो जाते हैं और जिंदगी जीने की आस छोड़ देते हैं। आइए आज आपको हिमानी के बारे में कुछ रोचक किस्से बताते हैं जो उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताएं।
हिमानी बुंदेला का जीवन परिचय
हिमानी बुंदेला का जन्म आगरा में हुआ। बचपन में ही उनकी आंखों में कुछ समस्या थी। इंटरव्यू के दौरान हिमानी ने बताया कि “जब मैं 10 साल की थी तब वर्ष 2006 में डॉक्टर ने मेरी आंखों का ऑपरेशन किया इसके बाद मेरी आंखें बिल्कुल सही हो गई थी लेकिन डॉक्टर ने मुझे ऊंची कूद कूदने, भागने और दौड़ने के लिए मना किया था। किसी गेम को खेलने के लिए भी मुझे मना कर दिया था। यहां तक कि भीड़भाड़ वाली जगह जैसे कोई शादी या पार्टी में भी जाने के लिए डॉक्टर का साफ मना था। एक छोटी बच्ची के लिए इतना सब बहुत मुश्किल था। फिर भी मैं इन चीजों के साथ गुजारा कर रही थी, लेकिन 15 साल की उम्र में मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी थी जब एक एक्सीडेंट में मेरी आंखों ने मेरा साथ छोड़ दिया।”
आपको बता दें कि एक्सीडेंट के कारण अपनी आंखें गंवा चुकी हिमानी पूरी तरह टूट चुकी थी एक महज 15 साल की बच्ची के लिए पूरी दुनिया अंधकार में बदल चुकी थी लेकिन उस समय हिमानी के पिता और बहन ने बहुत साथ दिया और उन्हें कभी भी हिम्मत ना हारने का भरोसा दिलाया। हिमानी ने हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ का इनाम जीता जबकि वह सात करोड़ के प्रश्न का जवाब नहीं दे पाई। बचपन में हिमानी नहीं डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन आंखें गंवाने के बाद उनका यह सपना अधूरा रह गया। वर्तमान में हिमानी केंद्रीय विद्यालय में बतौर शिक्षिका कार्यरत हैं।
हिमानी ने इंटरव्यू में बताया कि “जब अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठने के लिए मेरा नाम पुकारा तो वह पल मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन पल था।”हिमानी ने एक शायरी के माध्यम से लोगों को हिम्मत और जज्बे का संदेश दिया उन्होंने कहा “सफलता उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,पंखों से नहीं मेहनत से उड़ान होती है।”ऐसी हिम्मत और जज्बे वाले देश की बेटी को हम सभी का सलाम, अगर आपको यह संदेश पसंद आया तो एक लाइक जरुर करें।