
एक समय था जब सिनेमा जगत पर एक ही अभिनेत्री का राज था और वो सुन्दरी थी माधुरी दीक्षित उन्होंने बॉलीवुड पर करीबन तीन दशक तक राज किया था .वो जो भी फिल्म करती थी वो फिल्म सुपर हिट हो जाती थी आपको उनकी फिल्म तो याद ही है हम आपके है कोण जिसने बॉक्स ऑफिस पर सब रिकॉर्ड तोड़ दिए थे .लेकिन उसके बाद इस अभिनेत्री ने डॉक्टर नेने से शादी कर ली और अभिनय की दुनिया को विदा कह दिया ,आज के समय में माधुरी दीक्षित इतनी सक्रीय नहीं है लेकिन फिर भी उनकी फेन फोल्लोविंग कम नहीं हुई है .लेकिन आज भी वो बहुत ज्यादा सम्पति की मालिक है तो चलिए जानते है कितनी सम्पति की मालिक है माधुरी दीक्षित.
कितनी सम्पति है माधुरी दीक्षित के पास
एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो माधुरी दीक्षित कम से कम 250 करोड़ की सम्पति की मालिक है ,माधुरी का मुंबई में आलिशान बंगला है और यहाँ पर वो अपने दो बेटे और अपने पति नेने के साथ रहती है .आज उनकी उम्र करीबन 54 साल की है और उन्होंने इस उम्र में भी अपने आप को बेहद फिट रखा है ,आज भी उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर धमाल मचाती है .
माधुरी दीक्षित ने फिल्म लाइन को तो काफी टाइम पहले ही विदा कह दिया था लेकिन वो आज कल टीवी जगत में काफी एक्टिव है और कई सारे शो में जज का रोल कर रही है .एक रिपोर्ट के अनुसार इन शो से माधुरी दीक्षित को एक महीने के एक करोड़ की कमाई हो जाती है तो इस हिसाब से वो एक साल का बारह करोड़ रुपये कमा लेती है .
उनके पास मुंबई में घर होने के साथ साथ कई और प्रॉपर्टी भी है वो ब्रांड प्रमोशन भी करती है जिस से भी उनको काफी कमाई हो जाती है साथ ही साथ माधुरी दीक्षित कई महंगी गाडियों की भी शोकीन है .उनके पास टोयोटा इन्नोवा ,रॉयल्स रॉय जैसे महंगी गाडिया भी और साथ के साथ उनके पति की भी अपनी बहुत सारी सम्पति भी है .