Bigg Boss 15 खत्म होते ही सलमान ख़ान की फोटोज़ ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ हुई वायरल जानिए आखिर कौन है ये लड़की

हाल ही में बिग बॉस 15 के फिनाले का एन्ड हुआ है, जिसमे तेजस्वी प्रकाश विजेता रही है। वही इसके रनर अप रहे विनर को सलमान खान ने अपनी फेवरेट t-shirt गिफ्ट की है और उन्हें बड़े भाई होने के नाते सलाह भी दी है। इसी दौरान शो के होस्ट और दबंग एक्टर सलमान ख़ान ने इशारों-इशारों में ये खुलासा कर दिया, कि वो सिंगल नहीं रह रहे है, क्योंकि उन्होंने शहनाज़ गिल के साथ बातचीत में बताया है, कि जब सिंगल हो जाएंगे तब वह खुशी से अपना वक़्त स्पेंड कर पाएंगे।
हालांकि भाईजान ने इसके आगे कोई भी बात नहीं बोली और ना ही अपनी अपने लेडी लवर के बारे में कोई हिंट दिया। लेकिन अब बिग बॉस के खत्म होते ही सलमान की एक फोटो सामने आई है, जो तीन फोटो को जोड़कर बनाई गई है। इस फोटो में भाईजान लड़की के साथ एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे है। फोटो में जो लड़की है, वो कोई ज्यादा जाना पहचाना चेहरा तो नहीं है। लेकिन सलमान और उनकी दोस्ती काफ़ी गहरी है जिसका पता फोटो को देखने के बाद चल जाता है।
मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आये सलमान खान
फोटो में जो लड़की है, उसका नाम पायल विजय शेट्टी है, जो सलमान के साथ सेल्फी लेती दिख रही हैं। और दोनों के बीच बॉन्डिंग काफ़ी अच्छी नजर आ रही है। वहीं दूसरी फोटो में भाईजान ने पायल के गले में हाथ डालकर फोटो खिचवाई है, और बात करें तीसरी फोटो की तो उसमे वह पायल को किश करते दिखाई दे रहे है। फोटो शेयर करते हुए पायल ने कैप्शन में बोला की ‘आयी ऐसी रात है जो बहुत खुशनसीब है। चाहे जिसे दूर से दुनिया वो मेरे क़रीब है। इतनी अच्छी मेज़बानी के लिए बहुत शुक्रिया’। शायरी अंदाज में इस बात को कहा है और इमोजी भी ऐड किये है।
फोटो देखने के बाद अब आपके दिमाग में भी बहुत से सवाल आने शुरू हो गए होंगे। तो ज़रा थम जाइए क्योंकि पायल कौन है, ये आपको जान लेना जरुरी है। दरअसल, पायल बिग बॉस 15 में नज़र आए विशाल कोटियान की फ्रेंड या फिर गर्लफ्रेंड कह लो। बिग बॉस खत्म होने के बाद पायल और विशाल ने सलमान से बात की जिसकी फोटो उन्होंने अपने इस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है , बल्कि पायल की फोटो पर कमेंट करते हुए विशाल ने लिखा है, ‘लगता है अब मुझे अजय देवगन बनने की जरुरत है”
आपकी जानकारी के लिए, बता दे की अजय देवगन और सलमान ने “हम दिल दे चुके सनम” में, एक साथ में काम किया था और इस फिल्म में ऐश्वर्या राय भी अभिनय करती नजर आई थी अब आगे की काहनी तो आप समझ ही गए होंगे यदि आपने मूवी देखि होंगी तो।
View this post on Instagram