
साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में जो लॉकडाउन लगाया गया था ओ लॉकडाउन में कई लोगों को अपने रोजगार से वंचित होना पड़ा और कई लोगों की नौकरियां चली गई। उन्हीं में से एक थे उत्तराखंड के शुभम डिमरी। शुभम डिमरी भी किसी कंपनी में काम करते थे और नौकरी लगने के केवल 4 महीने बाद ही लॉकडाउन के कारण उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। परंतु नौकरी चली जाने से शुभम हताश और निराश नहीं हुए बल्कि उन्होंने खुद का ही एक बिजनेस शुरू करने की ठान ली और उस दिशा में आगे बढ़ गए।
शुभम ने शुरू किया यह बिजनेस
शुभम डिमरी उत्तराखंड के देहरादून में गुमानीवाला में रहते हैं। नौकरी चली जाने के बाद स्वरोजगार के बारे में सोचते हुए शुभम डिमरी को नमकीन का बिजनेस करने का विचार आया। इसके लिए उन्होंने कई लोगों से सलाह ली और अपना एक नमकीन का बिजनेस छोटे स्तर पर शुरू कर दिया।
शुभम डिमरी के द्वारा बनाया जाने वाला यह नमकीन प्रोडक्ट विशुद्ध पहाड़ी मसालों से बना हुआ है जो कि खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। शुभम डिमरी ने अपने इस प्रोडक्ट का नाम गढ़वाल वेफर्स रखा है और इस प्रोजेक्ट की थीम बेस्ट ऑफ गढ़वाल है।
यह नौकरी करते थे शुभम
बता दें कि मूल रूप से शुभम डिमरी रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले हैं। वहीं से उन्होंने ऋषिकेश से अपनी बीएससी की पढ़ाई पूरी की और बाद में साल 2018 में उन्होंने सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से प्लास्टिक इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की।
पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने राजस्थान के उदयपुर से इंटर्नशिप की और फिर उन्हें हरिद्वार के सिडकुल मैं स्थित एक कंपनी में पैकेजिंग की नौकरी मिल गई। नौकरी लगने के केवल 4 महीने बाद ही कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया और शुभम की नौकरी भी चली गई।
पिता से मिली प्रेरणा
शुभम पूरी तरह से बेरोजगार हो चुके थे पर वह नया कुछ करना चाहते थे इसलिए उन्होंने कई लोगों से सलाह मशवरा किया। शुभम के पिता नमकीन का ट्रांसपोर्ट करने वाले वाहन के चालक थे और वहीं से शिवम को नमकीन का बिजनेस करने का विचार मन में आया। शुभम इस दिशा में आगे बढ़े और उन्होंने काफी कम लागत पर नमकीन का अपना बिजनेस शुरू कर दिया। शुभम ने अपने नमकीन में विशुद्ध पहाड़ी मसालों का प्रयोग दिया जो कि यह नमकीन प्रोडक्ट के स्वाद में चार चांद लगा रहे हैं। शुभम के द्वारा शुरू किया गया यह बिजनेस उन्हें काफी हद तक अच्छा खासा मुनाफा भी दे रहा है। शिवम ने अपने इस प्रोडक्ट को देश के अन्य हिस्सों में भी बेचने के लिए तैयारियां कर ली है।