बेटे अनमोल की शादी में जमकर नाची टीना अम्बानी, बहू कृशा का आया कुछ यूँ रिएक्शन

दोस्तों हाल ही में टीना अम्बानी के बेटे अनमोल की शादी हुई है. 20 फरवरी को अनमोल अम्बानी ने अपनी मंगेतर कृशा शाह के साथग्रेंड वेडिंग की है. अब इस शादी से जुडी कुछ तस्वीरे और विडियो वायरल हो रही है जो सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा पसंद की जा रही है.
बेटे की शादी पर टीना अम्बानी सबसे ज्यादा खुश नजर आई थी वे पहली बार सास बनी है और वे इस शादी में इतनी खुश नजर थी कि उन्होंने एक सरप्राइज डांस परफोर्मेंस भी दिया था. उनकी कुछ तस्वीरों पर जहाँ लोग कमेन्ट कर रहे है वहीँ बहू कृशा ने भी जबरदस्त रिएक्शन दिया है. आइये जानते है आखिर नई नवेली बहू ने सास की परफोर्मेंस पर क्या कमेन्ट किया है.
वेडिंग आउटफिट में बेहद खुबसूरत नजर आया कपल
अनमोल अम्बानी और कृशा का वेडिंग आउटफिट काफी ज्यादा आकर्षित रहा है. कृशा ने रेड कलर का लहंगा पहना हुआ था जिसमे वे काफी ज्यादा खुबसूरत लग रही थी हर किसी की आँखे उनपर आकर ठहर जा रही थी. कृशा ने चांदी की कलीरे पहनी हुई थी. अनमोल अम्बानी के शादी की रस्मे 18 फरवरी से शुरू हो गयी थी जिसमे टीना और नीता अम्बानी को सबसे ज्यादा शाही लुक में देखा गया. नई नई सास बनी टीना इस समय काफी ज्यादा खुबसूरत लग रही थी उन्होंने डायमंड सेट पहना हुआ था.
शादी से पहले टीना अम्बानी ने पति अनिल अम्बानी व् बेटे अनमोल और बहू कृशा के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में चारो हंसते हुए दिखाई दे रहे है वहीँ टीना ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है – “हमारी बहू का स्वागत है “. टीना ने अपनी बहू का स्वागत बहुत ही जोरदार तरीके से किया है और साथ ही एक सरप्राइज डांस परफोर्मेंस भी दिया था. जिसपर अब बहू कृशा का रिएक्शन आया है और उन्होंने सासु माँ को ढेर सारा प्यार और हार्ट इमोजी भी दिए है.
अम्बानी परिवार ने लुटा हर किसी का दिल
वैसे तो अम्बानी परिवार हमेशा अपने शानोशौकत की वजह से चर्चा में बना रहता है लेकिन जब शादी या पार्टी की बात आती है तब ये परिवार सबसे ज्यादा अलग ही दिखाई देता है. कुछ ऐसा ही हुआ अनमोल और कृशा की शादी में जहाँ परिवार के हर एक सदस्य का लुक इतना ज्यादा स्टाइलिश था कि उसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. वहीँ टीना अम्बानी के लुक ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है. नीता अम्बानी की तरह टीना अम्बानी भी सास बन गयी है.
टीना अम्बानी 80 के दशक की सबसे खुबसूरत एक्ट्रेस रह चुकी है और उन्होंने कमल हासन और जैकी श्रॉप जैसे कई बड़े बड़े सितारों के साथ काम किया था. लेकिन अनिल अम्बानी से शादी करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. टीना और अनिल अम्बानी के 2 बेटे है जिसमे से उन्होंने बड़े बेटे की शादी उसकी गर्लफ्रेंड से करवाई है. वहीँ टीना ने शादी से जुडी कुछ तस्वीरे सोशल मिडिया पर शेयर की है इसके साथ ही उन्होंने बहू के स्वागत में एक पोस्ट भी शेयर किया है.