विदेश नही बल्कि भारत में इस जगह बना हुआ है ये खूबसूरत फ्लाईओवर, अनोखी जगह को देखने के लिए विदेशों से भी आते है टुरिस्ट

Manoj aggarwal
1 Min Read

नितिन गडकरी द्वारा देश भर में कई हाईवे तथा एक्सप्रेसवे बनवाए गए हैं. इन हाईवे पर सफर को और भी आसान बनाने के लिए कई पुलों का निर्माण करवाया गया है. कई राजमार्गों पर ऐसे पुल बना दिए गए हैं जिनसे गुजर कर विदेशो जैसी फीलिंग आती है.

वही अब इस लिस्ट में जम्मू – श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के रामबन फ्लाई ओवर का नाम भी शामिल हो गया है. बता दें की रामबन के बाजार को बाईपास करने वाले 1.08 किलोमीटर लंबे फ्लावर को देखने के बाद आप इसे देखते ही रह जाएंगे उस नजर नहीं हटा पाएंगे.

रामबन फ्लाई ओवर 328 करोड रुपए में हुआ तैयार

बता दें कि इस 1.08 किलोमीटर लंबे फ्लाई ओवर को तैयार करने में 328 करोड रुपए की लागत आई है तथा रामबन फ्लाई ओवर की खूबसूरती को इसके चारों तरफ के नजारे कई गुना और बढ़ा देते हैं.

इस फ्लाईओवर को कंक्रीट और स्टील गार्डस से तैयार किया गया है. नितिन गडकरी द्वारा खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फ्लाईओवर की कुछ तस्वीरें शेयर की गई है.

Share this Article