
आपको तो पता ही होगा या फिर नहीं भी पता होगा की आईपीएल 2021 चल रहा है लेकिन कल आईपीएल में एक ख़ास नजारा देखने को मिला ग्राउंड पर .कल चेन्नई सुपर किंग और पंजाब किंग में आपस में मुकाबला चल रहा था ,और फिर शाम को मैच ख़तम हुआ तब ग्राउंड के स्टैंड पर कुछ ऐसा हुआ की सबका ध्यान उस तरफ चला गया .हुआ ये की चेन्नई सुपर किंग के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने मैच ख़तम होने के बाद ग्राउंड पर ही अपनी गर्ल फ्रेंड को प्रोपोज किया .ऐसा करते देख मैदान में बेठे दर्शक और खुद उनकी गर्ल फ्रेंड चोक गयी ,सबसे बढ़िया बात ये हुई की जब वो एक दुसरे को प्रोपोज कर रहे थे तब वो टीवी पर लाइव थे .
कोन है दीपक चाहर की गर्ल फ्रेंड
दीपक चाहर ने कल ग्राउंड में सरे आप अपनी गर्ल फ्रेंड को प्रोपोज किया था लेकिन दोस्तों आपके दिमाग में ये प्रशन उठ रहा है की आखिर कोन है दीपक चाहर की गर्ल फ्रेंड .तो दोस्तों आपको बता दे की दीपक चाहर की गर्ल फ्रेंड का नाम ज्या भारद्वाज है जिनको कल दीपक चाहर ने प्रोपोज किया था और उन्होंने हामी भी भर दी थी .दीपक ने कल रोमांटिक अंदाज़ में घुटनों पर झुककर अपनी गर्ल फ्रेंड को प्रोपोज किया था जिसने उनकी गर्ल फ्रेंड का दिल जीत लिया था .
आपको ये भी बता दे की ज्या भारद्वाज बॉलीवुड एक्टर और वि जे सिद्धार्थ भारद्वाज की बहिन है ,ये वोही सिद्धार्थ है जो की बिग बॉस के सेशन 5 में नजर आये थे .सिद्धार्थ को इन्स्टा ग्राम पर फिटनेस से रिलेटेड विडियो अपलोड करते हुए देखा जा सकता है .
सिद्धार्थ भारद्वाज ने दी बधाई
कल जब आईपीएल में दीपक ने अपनी गर्ल फ्रेंड को प्रपोज किया तो सिद्धार्थ कपूर भी ये देख रहे थे और उन्होंने इसके बाद अपनी बहिन और दीपक चाहर को बधाई भी दी .उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पर लिखा दोनों को बधाई और दीपक चाहर को लाइव टीवी पर प्रोपोज करने के लिए बधाई .
दीपक चाहर ने इस पल की तस्वीर अपने इन्स्टा ग्राम पर शेयर की है ,और ये लिखा है की वो हर किसी का आशीर्वाद चाहते है ,साथ ही साथ दीपक चाहर ने भी बधाई दी अपने भाई को जो की एक मॉडल है .उन्होंने ये भी लिखा है की उनकी गर्ल फ्रेंड को कोई विदेशी न समझे वो दिल्ली की रहने वाली लड़की है .