
वैसे तो क्रिकेट की दुनिया में एक से एक मशहूर खिलाडी है है लेकिन इस समय अगर कोई क्रिकेट की दुनिया का बेताज बादशाह है तो वो है सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली .सोशल मीडिया पर विराट कोहली को फॉलो करने वालो की संख्या बहुत ज्यादा है क्योकि उनको चाहने वाले हिंदुस्तान में ही नहीं बाहर भी है .ये कहा जाता है की जब वो बेटिंग करते है तो हमारे खिलाडी ही नहीं बल्कि विपक्ष के खिलाडी भी उनकी बेटिंग पर तालिय बजाते है .विराट कोहली ने क्रिकेट की दुनिया में तो बहुत ही ज्यादा नाम कमाया है ,अगर उनकी निजी जिंदगी की बात करे तो विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से शादी की है और उनकी शादी को कम से कम 4 साल हो गए है और उनकी एक लड़की भी है .
अनुष्का शर्मा ने किया खुलासा विराट अंदर से कुछ और बाहर से कुछ और
अभी कुछ दिन पहले ही अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट शेयर करके विराट के बारे में कुछ खुलासा किया है ,अनुष्का शर्मा ने ये बताया है की विराट कोहली अंदर से कुछ और है बाहर से कुछ और .अनुष्का ने ये सब एक विडियो के माध्यम से ये खुलासा किया है तो चलिए जानते है ऐसा क्या खुलासा किया है अनुष्का ने विराट के बारे में .
किसी भी आदमी को दुसरो से ज्यादा सिर्फ वोही जानता है जो उसके पास रहता है ,और एक आदमी के पास उसकी पत्नी ही उसके पास ज्यादा रहती है और वो ही अपने पति के बारे में ज्यादा जानती है .उसी तरह अनुष्का शर्मा विराट कोहली के पास रहती है तो उसके बारे में दुसरो से ज्यादा ही जानती होगी ,उन्होंने बत्ताया की उन्होंने थोड़े दिन पहले ही विराट की काउन्सलिंग की थी
इस काउन्सलिंग में ये पता चला की विराट कोहली मैदान में जितना एकाग्रता दिखाते है उसके विपरीत वो बहुत ही ज्यादा अंदर से सॉफ्ट दिल के है .उन्होंने बताया की वो एक बच्चे की तरह है मैदान में जैसे वो आक्रामक हो जाते है उसी तरह अपनी पर्सनल लाइफ में उस से उल्टा वो बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट है .अनुष्का ने ये भी बताया की वो सब लोगो से बहुत ही ज्यादा प्यार करते है .
विराट कोहली टी -20 के कारण है चर्चा में
विराट कोहली आज कल मीडिया और अखबारों की सुर्खियों में है क्योकि क्रिकेट का महासंग्राम यानी की टी -20 वर्ल्ड कप आने वाला है साथ ही साथ वो परेशां भी है क्योकि उनकी टीम ज्यादा अच्छा खेल नहीं दिखा रही है .उनकी इस परेशानी को देखते हुए उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने उनकी काउन्सलिंग की और ये जानना चाहा की उनकी क्या परेशानी है .उन्होंने देखा की विराट कोहली अंदर से बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट है और जैसा दुसरे उनको देखते है वो उनके बिलकुल उल्ट है .
One Comment