
क्रिकेट में हिंद्स्तान में आज तक किसी ने अगर भगवन की पदवी पायी है तो वो सिर्फ एक ही खिलाडी है जिनका नाम है सचिन तेंदुलकर ,वो जब भी मैदान पर खेलने उतरते थे तो चारो तरफ उनका नाम ही सुनाई देता था .सचिन की दीवानगी लोगो के सर पर आज भी बोलती है उनके चाहने वाले हिंदुस्तान में ही नहीं है बल्कि पूरी दुनिया में ही है .सचिन ने क्रिकेट में जो रिकॉर्ड बनाये है वो शायद ही कोई दूसरा क्रिकेटर तोड़ पाए उन्होंने छोटी उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था .और विश्व के हर किसी गेंदबाज़ को धुल चटाई थी ,सचिन ने नाम तो बहुत ही कमाया है साथ ही साथ उन्होंने पैसा भी बहुत कमाया है तो चलिए जानते है उनकी सम्पति के बारे में .
कितनी सम्पति के मालिक है सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने कुछ साल पहले क्रिकेट से सन्यास ले लिया था लेकिन सन्यास लेने के बाद भी सचिन करोड़ो में कमाते है ,और ये नहीं की सन्यास लेने के बाद उनको चाहने वाले कम हो गए हो आज भी लोग उनको इतना ही प्यार करते है जितना पहले करते थे .सचिन तेंदुलकर मुंबई के आलीशान घर में रहते है जो उन्होंने 2007 में 40 करोड़ रुपये में ख़रीदा था ,लेकिन अब इस घर की कीमत ज्यादा हो गयी है और आज के हिसाब से इस घर की कीमत है 100 करोड़ रुपये .
सचिन तेंदुलकर सन्यास लेने के बाद भी कैसे करोड़ो और अरबो रुपये कमाते है ,एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो 2020 में सचिन तेंदुलकर की कुल सम्पति 835 करोड़ रुपये थी .और उनकी सम्पति में रोज ही इजाफा हो रहा है ,अगर उनकी कमाई की बात करे तो ज्यादा तर कमाई उन्होंने क्रिकेट से ही की है लेकिन उन्होंने रियल एस्टेट में भी काफी निवेश किया हुआ है .एक और रिपोर्ट की माने तो सचिन ने 2021 में कुल 120 मिलियन डॉलर कमाए है ,सचिन तेन्दुलर देश और विदेश के कई ब्रांड की प्रमोशन भी करते है जिनसे उनको अच्छी कमाई होती है .
सन्यास के बाद ब्रांड से हो रही कमाई
सचिन की लोकप्रियता उनके सन्यास लेने के बाद और भी ज्यादा बड गयी है ,और उनकी इस लोकप्रियता का फ़ायदा उनको अब हो रहा है क्योकि वो बड़े बड़े ब्रांड का प्रमोशन कर रहे है और उनका नाम इन कंपनी से जुड़ा हुआ है .एक रिपोर्ट के अनुसार सचिन ने आज से 10 साल पहले कोका कोला कंपनी की ब्रांड प्रमोशन कर 1.25 मिलियन डॉलर तक कमाई की और जब उन्होंने सन्यास नहीं लिया था तब उन्होंने ब्रांड प्रमोशन से 65 करोड़ रुपये कमाए थे .
और दोस्तों आपको एक बात और भी बता दे की सचिन को रिटायरमेंट के बाद 50 हजार रुपये की पेंशन भी मिलती है ,और अगर सम्मान की बात करे तो सचिन को देश का सबसे बड़ा पुरस्कार भारत रतन भी मिल चूका है .भारत रतन जिसको मिलता है उसको भी सरकार द्वारा पेंशन दी जाती है ,इसके इलावा सचिन के पास महंगे महंगे कंपनी की कार भी है जिनकी कीमत करोड़ो में है .