
आपको जैसा पता है की दुबई में टी -20 वर्ल्ड कप चल रहा है और सब लोग इसकी खुमारी में ही खोये हुए है और 2 दिन पहले भारत और पाक का मैच हुआ और जिसमे पाक ने भारत को बुरी तरह से हराया .वर्ल्ड कप में पिछले 29 सालो से भारत ही जीतता आ रहा है लेकिन अब की बार पाक ने इतिहास रच दिया .इस मैच में हमारे खिलाडी मोहमद शमी ने काफी ख़राब पर्दर्शन किया ,लेकिन कुछ लोगो ने मोहमद शमी को ट्रोल किया तो मोहमद शमी के सपोर्ट में भारत के स्टार खिलाडी आ गए है और उन्होंने लोगो को आड़े हाथो लिया है .
सचिन तेंदुलकर ने दिया जवाब
मोहमद शमी को जब कुछ लोगो ने ट्रोल किया तो सबसे पहले उनके बचाव में आये सचिन तेंदुलकर और उन्होंने ट्वीट करके कहा की ,जब हम टीम इंडिया का सपोर्ट करते है तो हम हर एक खिलाडी का सपोर्ट करते है जो उस समय टीम में है ,मोहमद शमी एक बहुत अच्छे बोलर है .हर खिलाडी रोज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता और उस दिन मोहमद शमी का दिन ख़राब था .
वीरेंदर सहवाग ने भी किया शमी का समर्थन
मोहमद शमी का समर्थन करते हुए वीरेंदर सहवाग ने कहा की में हैरान हु की लोग शमी को ऑनलाइन क्या बोला जा रहा है ,हम उन सब का साथ देंगे जो की चैंपियन है और भारत की कैप पहनता है .और जो भारत की तरफ से खेलता है उनके दिल में ऑनलाइन लोगो के कमेंट करने से ज्यादा देश भक्ति है अगले मैच में सब कुछ दिख जायेंगा .
इरफ़ान पठान भी आये समर्थन में
इरफ़ान पठान कहते है की में भी कई बार भारत की तरफ से खेला हु ,लेकिन मेरे को कभी ख़राब पर्दर्शन करने के लिए पाक जाने के लिए नहीं कहा किसी ने .में कुछ साल पहले की भारत की बात कर रहा हु जब ऐसा कुछ नहीं होता था और ऐसी बकवास लोगो को बंद कर देनी चाइये.
लक्ष्मण ने ये कहा
लक्षमण शमी के बारे में ये कहते है की वो पिछले 8 साल से भारतीय टीम का हिस्सा है और उन्होंने कई मैच भारत को जिताए है और उनका बहुत एहम रोल रहा है .किसी एक ख़राब प्रदर्शन के कारण किसी को भी नहीं टोला जा सकता है मेरी शुभकामनाये उनके साथ है और सभी लोगो ने निवेदन करता हु की उनका सपोर्ट करे .